भोपाल (Bhopal) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार (BJP government) पहले से ही राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को लेकर सवालों का सामना कर रही है, वहीं अब उज्जैन में नाबालिग लड़की के साथ क्रूर रेप की घटना विधानसभा चुनाव (MP Assemly Election 2023) में पार्टी की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं.
इस भयावह घटना में नाबालिग लड़की के साथ न केवल रेप किया गया, बल्कि उसके प्राइवेट पार्ट के साथ हैवानियत की गई और उसे घंटों तक मदद के लिए दर-दर भटकना पड़ा. इस घटना ने न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि लोगों में गुस्सा भी पैदा कर दिया है.
नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ भी रोष
इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि गैर-बीजेपी शासित राज्यों में ऐसी घटना होने पर विपक्ष पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ने वाले राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को भी इस घटना के कारण लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है. यह जघन्य घटना उज्जैन में हुई, जहां पुलिस की दृश्यता अन्य शहरों की तुलना में अधिक होने की उम्मीद है, क्योंकि शहर में हर रोज बड़ी संख्या में लोग महाकालेश्वर मंदिर में प्रार्थना करने के लिए आते हैं.
इन मु्द्दों पर घेर रही कांग्रेस
वहीं कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस, शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार को दो मुद्दों पर रणनीतिक रूप से निशाना बना रही है. शासन में भ्रष्टाचार और महिलाओं के खिलाफ अपराध के साथ-साथ एससी/एसटी पर अत्याचार. विपक्षी दल अब यह धारणा बनाने का प्रयास कर रहा है कि बीजेपी सरकार ने राज्य की महिलाओं की सुरक्षा में अपनी विफलता को छिपाने और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए जनता की सहानुभूति हासिल करने के लिए ‘लाडली बहना योजना’ शुरू की है.
महाकाल लोक में ढहीं थी मूर्तियां
वहीं उज्जैन में नवनिर्मित ‘महाकाल लोक’ में सप्तर्षियों की छह मूर्तियों का ढहना पहले ही सत्तारूढ़ बीजेपी के लिए एक बड़ी शर्मिंदगी का कारण बन चुका है और अब उसी शहर में नाबालिग लड़की के साथ रेप की घटना तब हुई है, जब चुनाव कुछ ही महीने दूर हैं.
सीधी का पेशाब कांड से भी लोगों में नाराजगी
इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि पीड़िता राज्य के विंध्य क्षेत्र के सतना की रहने वाली है, जहां इस साल जुलाई में सीधी से सटे इलाके में आदिवासी के चेहरे पर पेशाब करने सहित विभिन्न घटनाओं के कारण बीजेपी पहले से ही लोगों की नाराजगी का सामना कर रही है. मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार और महिला सुरक्षा, ये दो मुद्दे उठाने से शायद ही कमलनाथ चूकेंगे.
2021 में हुईं सबसे ज्यादा रेप की घटनाएं
एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 में देश में सबसे ज्यादा रेप की घटनाएं मध्य प्रदेश (6,462) में दर्ज हुईं. इनमें से 50 फीसदी से ज्यादा नाबालिगों के खिलाफ अपराध थे. अनुसूचित जाति (एससी) के लोगों के खिलाफ अपराध दर में भी राज्य शीर्ष पर है.
पांच साल में 61 हजार से ज्यादा बच्चे लापता
कांग्रेस नेता और राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सोभा ओझा, जिन्होंने अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उज्जैन में नाबालिग लड़की के साथ रेप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, ने कहा कि “केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा लोकसभा में प्रस्तुत किए गए आंकड़े 1 जनवरी, 2018 से 30 जून, 2023 तक (जो पिछले पांच वर्षों में है), राज्य में 61,102 बच्चे लापता हुए, जिनमें से 49,024 लड़कियां और 12,078 लड़के हैं.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved