img-fluid

जर्मनी के सोलिंगन में पार्टी कर रहे लोगों पर चाकू से हमला, 3 की मौत, कई घायल

August 24, 2024

नई दिल्ली. जर्मनी (Germany) के सोलिंगन (Solingen) में शुक्रवार को एक अज्ञात हमलावर ने एक कार्यक्रम (program) के दौरान चाकू (knife) से हमला (attack) कर दिया. इसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं. यह हमला शुक्रवार रात सोलिंगन के 650 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक पार्टी के दौरान हुआ. घटना के बाद हमलावर मौके से फरार होने में कामयाब रहा.


उधर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और लोगों से इलाके को खाली करने को कहा. इसके साथ ही पुलिस ने अज्ञात हमलावर की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. हालांकि, पुलिस ने घायलों की स्थिति को लेकर फिलहाल कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. सोलिंगन की आबादी 1,60,000 है और यह जर्मनी के दो बड़े शहरों कोलोन और डसेलडोर्फ के पास स्थित है.

यह घटना शहर के मध्य में स्थित फ्रॉनहोफ नामक बाजार में हुई, जहां लाइव संगीत के लिए एक मंच बनाया गया था. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टी के सह-आयोजकों में से एक फिलिप मुलर ने बताया कि हमले में 9 लोग घायल हुए हैं, जो जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. कार्यक्रम को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया. वहीं पुलिस ने कॉम्बिंग के लिए शहरभर में नाकेबंदी कर दी है और अलर्ट जारी कर दिया है.

मई में भी हुई थी चाकूबाजी की घटना

बता दें कि इस साल मई की शुरुआत में भी जर्मनी के मैनहेम में भी एक अज्ञात हमलावर ने एक दक्षिणपंथी प्रदर्शन पर चाकू से हमला किया था, जिसमें एक पुलिस अधिकारी सहित कई लोग घायल हो गए थे. यह हमला उस समय हुआ जब एक बुजुर्ग व्यक्ति इस्लाम विरोधी कार्यकर्ता माइकल स्टूरजेनबर्गर द्वारा बुलाए गए दक्षिणपंथी विरोध प्रदर्शन को संबोधित करने की तैयारी कर रहा था

Share:

मायावती पर बीजेपी नेता की टिप्‍पणी को लेकर अखिलेश यादव का पलटवार, बोले- राजनीतिक मतभेद अपनी जगह

Sat Aug 24 , 2024
लखनऊ । समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक निजी टीवी पर पैनल डिस्‍कशन के दौरान पूर्व मुख्‍यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती (Mayavathi) के खिलाफ बीजेपी विधायक (BJP MLA) की टिप्‍पणी की कड़ी आलोचना की है। अखिलेश यादव ने कहा कि राजनीतिक मतभेद अपनी जगह होते हैं लेकिन एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved