• img-fluid

    सचिन और अक्षय कुमार सहित कई भारतीयों ने भारतीय द्वीपों को बताया मालदीव से बेहतर, बोले-अपना देश विशेष

  • January 08, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सलमान खान (Salman Khan) सहित कई हस्तियों ने नागरिकों को भारतीय तटों और द्वीपों (Indian coasts and islands) पर पर्यटन (Tourism) के लिए जाने का सुझाव देते हुए अशोभनीय टिप्पणियां करने वाले मालदीव के मंत्रियों (ministers of maldives) को कड़ा जवाब दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर भारतीय पर्यटन स्थलों का समर्थन किया।

    अक्षय कुमार ने कहा, आश्चर्य है कि मालदीव को भारत सबसे ज्यादा पर्यटक देता है। हम अपने पड़ोसियों के प्रति भले हैं, लेकिन ऐसी बेवजह की नफरत क्‍यों सहन करें? सम्मान सबसे पहले है। इसलिए भारतीय द्वीपों का पर्यटन करें, अपने पर्यटन को प्रोत्साहन दें। वहीं, सलमान खान ने लक्षद्वीप में प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी को यादगार अनुभव बताया और कहा कि यह शानदार जगह हमारे भारत में ही है।


    कंगना रनौत ने कहा, लक्षद्वीप में 98 प्रतिशत आबादी मुस्लिम समुदाय की है, अगर किसी को यहां बदबू आती है, तो वह नस्लवादी और कम जानकारी रखने वाला नेता है।

    कार्तिक आर्यन और जॉन अब्राहम ने भी लक्षद्वीप को भारत में स्वर्ग जैसी जगह बताया और कहा कि वे जल्द यहां जाना चाहेंगे।
    श्रद्धा कपूर ने कहा कि लक्षद्वीप की तस्वीरें देख कर लग रहा है कि कहीं इस आनंद को पाने में पीछे न छूट जाऊं।
    हार्दिक पांड्या ने बताया कि भारत के लिए कही जा रही बातें दुखद हैं। अगली छुट्टियां लक्षद्वीप में मनाऊंगा।

    यहां वो सब है जो हमें चाहिए : तेंदुलकर
    क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 50वें जन्मदिन पर सिंधुदुर्ग में बिताए समय का वीडियो पोस्ट कर कहा कि इस तटीय शहर में वह सब है जो हमें चाहिए। यहां मिले शानदार नजारे और आतिथ्य ने उन्हें यादों के खजाने दिए हैं। भारत को सुंदर तट रेखा और स्वच्छ द्वीपों का खजाना मिला हुआ है।

    मंत्री के झूठ की खुली पोल
    मालदीव के ट्रैवल एजेंट और टूर ऑपरेटरों के संगठन (मटाटो) ने उनके देश के मंत्री व नेताओं के झूठ की पोल खोल दी है। संगठन ने कहा कि लक्षद्वीप में पर्यटन बढ़ाने का मालदीव के पर्यटन उद्योग पर कोई नकारात्मक असर नहीं होगा। बल्कि वे एक दूसरे के लिए पूरक बनकर पूरे क्षेत्र में ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित कर सकते हैं, ज्यादा क्रूज लाइनर भी इनके बीच चलाए जा सकते हैं। संगठन ने कहा कि भारत को लेकर की जा रही नकारात्मक टिप्पणियों के बीच हम जोर देंगे कि सभी दक्षिण एशियाई पड़ोसियों से हमें अपने संबंध मजबूत रखने चाहिए। नफरती टिप्पणियों से दूर रहना चाहिए और इस क्षेत्र में एकता और सहयोग बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए।

    भारतीय बाजार हमारे लिए केंद्रीय
    मटाटो ने साफ किया कि भारतीय बाजार मालदीव के पर्यटन क्षेत्र के लिए केंद्रीय भूमिका रखता है। मालदीव के गेस्ट हाउस से लेकर छोटे उद्योग तक भारतीय पर्यटकों पर निर्भर हैं।

    Share:

    पालतू बिल्ली को ढूंढने के लिए दंपत्ति ने रखा एक लाख का इनाम, पर्शियन नस्ल की है कैट

    Mon Jan 8 , 2024
    नोएडा (Noida) । नोएडा के सेक्टर-62 स्थित आपर्टमेंट से 14 दिनों पहले गुम हुई करीब डेढ़ वर्ष की पालतु बिल्ली (pet cat) को खोजने पर एक लाख का इनाम घोषित (reward announced) किया गया है। बिल्ली के मालिक ने सेक्टर-62 के टॉट मॉल समेत आसपास के इलाकों में बकायादा पोस्टर चस्पा और पंफलेट बांटकर (Posters […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved