img-fluid

आज बदल रहे वित्तीय लेन-देन से जुड़े कई अहम नियम, जाने क्‍या हुए बदलाव ?

October 01, 2021

नई दिल्‍ली । आज यानी शुक्रवार 1 अक्टूबर (1 October) से देश में वित्तीय लेन-देन (financial transactions) से जुड़े नियमों में ऐसे कई अहम बदलाव (Change) होने जा रहे हैं जिनका आप पर सीधा असर पड़ सकता है. ये बदलाव बैंकिंग (banking), पेमेंट सिस्टम (payment system), शेयर मार्केट (Share Market) आदि से जुड़े हैं. आइए जानते हैं कि 1 अक्टूबर से कौन-कौन से नियम बदलने वाले हैं.

क्रेडिट, डेबिट कार्ड पर ऑटो डेबिट का नियम बदल रहा
शुक्रवार 1 अक्टूबर से आपके क्रेडिट, डेबिट कार्ड, वॉलेट आदि पर ऑटो डेबिट का नियम बदलने जा रहा है. 1 अक्टूबर से RBI का नया नियम लागू हो जाएगा. रिजर्व बैंक ने इसके लिए ही एडिशनल फैक्टर ऑफ आथेंटिकेशन (AFA) सुविधा शुरू की है. ई-मैंडेट के तहत अब पांच हजार से कम रकम बस पूर्व सूचना देकर काटी जाएगी और इससे ऊपर की रकम पर AFA सिस्टम यानी ओटीपी के द्वारा पेमेंट लागू होगा.

चेकबुक बेकार हो जाएगा
इन बैंकों का चेक रद्द हो जाएगा: एक अक्टूबर से तीन बैंकों का चेकबुक बेकार हो जाएगा. अगर आपका इलाहाबाद बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स या यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट है, तो ये जानकारी आपके लिए ही है. 1 अक्टूबर, 2021 से आपके पुराने चेकबुक बेकार हो जाएंगे. आप नए चेकबुक के लिए इन बैंकों से संपर्क करें.

डीमैट अकाउंट सस्पेंड हो जाएगा
निष्क्रिय हो जाएगा डीमैट अकाउंट: SEBI ने डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट रखने वाले लोगों को 30 सितंबर 2021 से पहले KYC डिटेल्स अपडेट करने के लिए कहा था. तो अगर आपने अब तक अपने डीमैट अकाउंट में केवाईसी अपडेट नहीं किया है तो आपका डीमैट अकाउंट सस्पेंड हो जाएगा और आप बाजार में ट्रेडिंग नहीं कर पाएंगे. यह तब तक चालू नहीं होगा, जब तक आप केवाईसी अपडेट नहीं कर लेते.

नॉमिनी की जानकारी देना जरूरी
नॉमिनी की जानकारी देनी होगी: इसी तरह अब शेयर बाजार के डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट में आपको नॉमिनी की जानकारी देना जरूरी है. अगर कोई निवेशक नॉमिनेशन नहीं देना चाहता तो उसे इसके बारे में एक डेक्लेरेशन फॉर्म भरकर देना होगा. पुराने डीमैट खाताधारकों को भी फॉर्म भरकर 31 मार्च, 2022 तक यह जानकारी देनी है. अगर आप कोई जानकारी नहीं देते तो ट्रेडिंग और डीमैट खाते को फ्रीज कर दिया जाएगा.

FSSAI लाइसेंस नंबर की जानकारी देना अनिवार्य
फूड बिजनेस में सख्ती: खाद्य सुरक्षा नियामक FSSAI ने फूड बिजनेस ऑपरेटर्स के लिए नकद रसीद या खरीद चालान पर FSSAI लाइसेंस नंबर या पंजीकरण संख्या की जानकारी देना अनिवार्य कर दिया है. अगर किसी कारोबारी ने FSSAI के इस नियम को फॉलो नहीं किया गया तो उसका लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन रद्द किया जा सकता है.

Share:

धोनी ने बनाया IPL में रिकॉर्ड, CSK के लिए लपके 100 कैच

Fri Oct 1 , 2021
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने एक और रिकॉर्ड बना दिया है. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान (Chennai Super Kings captain) धोनी ने गुरुवार को शारजाह में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ सीजन के 44वें मैच में कैच का रिकॉर्ड बनाया. वह इस टी20 लीग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved