कोलकाता । भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर (IIT Khadagpur) के लाल बहादुर शास्त्री कॉमन रूम में (In Lal Bahadur Shastri Common Room) रविवार को लगी भीषण आग में (In the Fierce Fire) कई महत्वपूर्ण दस्तावेज (Many Important Documents) जल कर राख हो गए (Were Burnt to Ashes) ।
संस्थान के सूत्रों ने कहा कि कॉमन रूम में आग लगने की घटना को सुरक्षाकर्मियों ने सुबह करीब तीन बजे देखा, जब छात्र, शोधकर्ता और कर्मचारी गहरी नींद में सो रहे थे। जल्द ही परिसर में दहशत फैल गई। पूरा परिसर काले धुएं से ढक गया। हालांकि, रिपोर्ट दर्ज होने तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है।
तुरंत स्थानीय अग्निशमन सेवा स्टेशन से संपर्क किया गया। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि, अग्निशमन अधिकारियों को संदेह है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।
आग का स्रोत कॉमन रूम के पास एक स्टोर रूम बताया गया है। हालांकि, देश के इस प्रतिष्ठित प्रौद्योगिकी संस्थान में आग से बचाव के उपायों को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इससे पहले मार्च 2021 में आईआईटी-खड़गपुर में ऐसी ही आग लगी थी। तब किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved