इंदौर। हीरानगर थाना क्षेत्र (Hiranagar police station area) में दो अवैध कॉलोनियों (illegal colonies) में प्लॉट बेचने वाले भूमाफियाओं ( land mafia) के खिलाफ पुलिस (police) ने कार्रवाई की है। हालांकि इन कॉलोनियों की शिकायतें कई बार हो चुकी हैं, लेकिन अब जाकर कार्रवाई हुई है। यहां मकान भी बन चुके हैं।
हीरानगर पुलिस (Hiranagar police) ने बताया कि प्रिंस सिटी (prince city) में प्लॉट बेचने वाले विनोद चौकसे, ठाकुरबाई, महेश, निर्मलाबाई पति रामदुलारे, ममता पति अशोक निवासी भागीरथपुरा और भेरूलाल मालवीया निवासी खातीपुरा पर कार्रवाई की गई है। इस तरह केशव नगर में भी प्लॉट बेचने वाले आईपीएस यादव निवासी गोविंद नगर खारचा, बाबूलाल , रेशमबाई, कमलाबाई और लीलाधर चौधरी निवासी खातीपुरा पर कार्रवाई की गई है। आरोप है कि आरोपियों ने अवैध रूप से कॉलोनी का निर्माण कर नगर निगम से बिना अनुमति लिए कई भूखंडों का विक्रय किया। दोनों कॉलोनियों में कई घरों का निर्माण भी हो चुका है। कुछ में तो लोग रहने भी आने वाले हैं। उधर भंवरकुआं के प्रतीक्षा ढाबे के पीछे सर्वे नंबर 381 पैकि की कृषि भूमि में अवैध कॉलोनी काटने वाले भूमाफिया भगवती निवासी राजस्थान के खिलाफ कलेक्टोरेट में शिकायत हुई है। आरोप है कि उसने नियमों को ताक पर रखकर सीधे खेत में कॉलोनी काट दी। न भूमि का टीएनसी करवाया न ही डायवर्शन। कई गरीबों ने अपनी मेहनत का पैसा भूमाफिया को दे दिया। बताया जा रहा है कि भूमाफिया ने अपने नौकरों और अन्य लोगों के नाम पर प्लॉट खरीदने वालों को रजिस्ट्री की, ताकि वह फंस न पाए। सीएम हेल्पलाइन में भी इस मामले की शिकायत हुई, जिसकी जांच की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved