• img-fluid

    कई घंटों की कड़ी ट्रेनिंग, पसंदीदा खाने पर रोक…ऐसे 13 महीनों में Milkha Singh बने फरहान अख्तर

  • June 18, 2022


    डेस्क। भारत के फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर धावक मिल्खा सिंह भले ही हमारे बीच न हों लेकिन देश के लिए उनकी उपलब्धियों से वह हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे। इसके अलावा उनके निजी जीवन से लेकर खेल के प्रति उनकी समर्पण की भावना को दर्शाती हुई साल 2013 में आई फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ ने उनको और भी जीवंत कर दिया है। इस फिल्म में फरहान अख्तर द्वारा निभायी गयी उनकी भूमिका के लिए अभिनेता को हर किसी ने सराहा था, लेकिन एक एथलीट जैसी बॉडी शेप के लिए फरहान ने कड़ी मेहनत की थी।

    रोजाना करते थे कड़ी ट्रेनिंग
    फिल्म भाग मिल्खा भाग को साइन करने के बाद फरहान अख्तर ने खुद के शरीर को एक एथलीट की तरह ढालने के लिए लगातार रोजाना तीन से चार घंटो की कड़ी ट्रेनिंग की थी। सबसे मुश्किल ये था कि उन्हें फिल्म के दौरान किरदार के हिसाब से अलग-अलग शेप में दिखना था, ऐसे में वजह बढ़ाना और फिर खुद को फिट करना काफी चैलेंजिंग रहा लेकिन फरहान ने खुद पर जमकर मेहनत की।

    ‘भाग मिल्खा भाग’ के दौरान फरहान की ट्रेनिंग करवाने वाले ट्रेनर समीर जाउरा ने एक बार साक्षात्कार के दौरान बताया था कि जब फरहान ने फिल्म साइन की तो उनका वजन 66 किलो था। फिल्म में उन्हें तकरीबन 75 किलों तक दिखाया जाना था इसलिए हमने सबसे पहले उस पोर्शन की तैयारी की, जिसमें उन्हें फिट टोंड बॉडी के साथ दिखाया जाना था।


    फिल्म में एक हिस्सा वह भी है जब मिल्खा सिंह को आर्मी जॉइन करते हुए दिखाया जाता है। इसके लिए फरहान को फिर से तकरीबन 15 किलो वजन कम करना पड़ा था और इसके लिए उन्हें साढ़े तीन महीने का समय लगा था। हालांकि इस दौरान उन्हें पतला दिखाने के लिए बस उनकी मसल्स को टोन डाउन रखा गया था, लेकिन बॉडी स्ट्रक्चर नहीं बदला गया था।

    समीर ने यह भी बताया था कि, उन्होंने हर 15 दिन पर फरहान का वर्कआउट बदलना पड़ता था ताकि उनकी बॉडी को एक ही तरह के वर्कआउट की आदत न पड़ जाए। इसके लिए पहले उनकी स्ट्रेंथ बढ़ाई गई और फिर मसल्स को मजबूत बनाने पर काम किया गया। तब कहीं जाकर 13 महीनों की कड़ी मेहनत के बाद फरहान मिल्खा सिंह के रोल के लिए फिट हो पाए।

    इन चीजों को 13 महीनों तक नहीं लगाया हाथ
    फरहान अख्तर ने न सिर्फ कड़ी ट्रेनिंग की, बल्कि इस दौरान उन्होंने स्ट्रिक्ट डाइट को भी फॉलो किया। 13 महीनों तक अभिनेता ने रोटी से लेकर ब्रेड, चावल तक को हाथ नहीं लगाया, साथ ही वह अल्कोहल से भी पूरी तरह दूर रहे। इस दौरान उन्हें संतुलित खाना दिया जाता था, जिसमें सोडियम बहुत कम होने के साथ ही कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और फैट की बैलेंस्ड मात्रा होती थी। दिन में फरहान को तीन से चार घंटो के अंतराल पर छह से सात बार खाना पड़ता था। फिलहाल अभिनेता ने जो मेहनत की उसका रिजल्ट भी सभी को फिल्म में देखने को मिला।

    Share:

    घर बनाने के लिए सुनहरा मौका, महंगाई की मार में राहत, सरिया, सीमेंट और ईंट की कीमतों में भारी गिरावट

    Sat Jun 18 , 2022
    नई दिल्ली। महंगाई (Inflation) और कर्ज के बढ़ते ब्याज (Interest Rate Hike) की दोहरी मार झेल रहे लोगों के लिए एक मोर्चे पर राहत भरी खबर है। कम डिमांड (Low Demand), रियल एस्टेट सेक्टर (Real Estate Sector) की बदहाली और सरकार के दखल से बीते कुछ दिनों में घर बनाने के सामानों (Construction Building Materials) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved