• img-fluid

    Lufthansa की कई उड़ानें रद्द, जर्मनी में एयरपोर्ट्स पर भारी भीड़, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

    February 15, 2023

    नई दिल्ली: आईटी सिस्टम में फेल्यर की वजह से जर्मनी के लुफ्थांसाएयरलाइंस को कई उड़ानें रद्द करनी पड़ी है. बताया जा रहा है कि लुफ्थांसा की कई उड़ानों को देरी का भी सामना करना पड़ा है. फेल्यर की वजह से दुनियाभर में लुफ्थांसा की उड़ानें प्रभावित हुई हैं. कंपनी की तरफ से इस बारे में एक बयान भी जारी किया गया है, लेकिन इसके पीछे की वजह अभी साफ नहीं है.

    लुफ्थांसा के एक प्रवक्ता ने बताया कि ग्रुप-वाइड आईटी सिस्टम में फेल्यर की वजह से उड़ानें रद्द की गई हैं और कई उड़ानों में देरी हो रही है. जर्मनी के कई एयरपोर्ट्स की वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई, जिसमें देखा जा सकता है कि एयरलाइंस के बड़ी संख्या में यात्री अपनी उड़ान का इंतजार कर रहे हैं. इसकी वजह से लुफ्थांसा के शेयर में भी 9.3 बजे तक 1.2% की गिरावट देखी गई है.


    ऑफलाइन हो रही चेक-इन प्रक्रिया
    एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, लुफ्थांसा का कहना है कि यह फेल्यर कंस्ट्रक्शन के दौरान ड्यूश टेलिकॉम्स ग्लास फाइबर-केबल्स में डैमेज की वजह से हुई है. यात्रियों के लिए मुश्किल बात ये है कि इसके रिपेयरिंग में घंटों लग सकते हैं. एयरपोर्ट्स पर चेक-इन के लिए भारी भीड़ देखी जा सकती है. कई एयरपोर्ट्स पर पेन एंड पेपर की जरूरत पड़ गई है. मसलन यात्रियों को चेक-इन के लिए अपना टिकट अप्रूव कराना होता है, लेकिन आईटी फेल्यर की वजह से यह काम प्रभावित हो गया है.

    Share:

    तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में इस्लामिक स्टेट से संबंधित 60 ठिकानों पर छापेमारी की एनआईए ने

    Wed Feb 15 , 2023
    चेन्नई । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कोयम्बटूर और मंगलुरु विस्फोट मामलों में (In Coimbatore and Mangaluru Blast Cases) तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में (In Tamilnadu, Karnataka and Kerala) इस्लामिक स्टेट से संबंधित (Related to Islamic State) 60 ठिकानों पर (On 60 Locations) छापेमारी की (Raided) । छापेमारी की यह कार्रवाई 23 अक्टूबर, 2022 को कोयंबटूर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved