मुंबई (Mumbai) । OTT के इस दौर में हर दिन कोई न कोई वेब सीरीज (Movies and Web Series Release) रिलीज हो रही है। फैंस ओटीटी (OTT) पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहते हैं। वहीं फैंस को डबल एंटरटेनमेंट का डोज (double dose of entertainment) देने के लिए फरवरी में कई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हो रही हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि साल 2023 की शुरुआत बॉलीवुड के लिए धमाल रही है। इस समय फिल्म पठान सिनेमाघरों में धमाल चमा रही है। अभी इस फिल्म ने 600 करोड़ का करोबार कर लिया है। सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी पर हिंदी फिल्मों का जलवा देखने को मिल रहा है. जनवरी में ओटीटी पर ‘मिशन मजनू’ और सिनेमाघरों में ‘पठान’ रिलीज हुई। अब फरवरी महीने में भी ओटीटी (Movies and Web Series Release) पर कई एक्शन-फिक्शन के मिक्स डोज वाली फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं।
ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर- हॉलीवुड सुपरहिट फिल्म ‘ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर’ नवंबर के महीने में थिएटर्स में रिलीज की गई थी। अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर 1 फरवरी से स्ट्रीम करेगी।
यू- नेटफ्लिक्स (Netflix) की थ्रिलर वेब सीरीज ‘यू’ का चौथा सीजन का पहला पार्ट 9 फरवरी को स्ट्रीम किया जाएगा। यू वेब सीरीज के फैंस का सस्पेंस बढ़ाने के लिए दूसरा पार्ट 9 मार्च को रिलीज किया जाएगा।
फर्जी- बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ‘फर्जी’ वेब सीरीज से ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं. शाहिद कपूर की वेब सीरीज फर्जी 10 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज की जाएगी। इस सीरीज में शाहिद कपूर के साथ विजय सेतुपति (Vijay Setupathi), राशि खन्ना (Rashi Khanna) और केके मेनन (KK Menon) नजर आएंगे।
योर प्लेस ओर माइन- रोमांटिक कॉमेडी वेब फिल्म ‘योर प्लेस और माइन’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 10 फरवरी को रिलीज होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved