नई दिल्ली (New Delhi) । देश में नई सरकार मोदी 3.0 (Modi 3.0) का गठन हो गया है और रविवार की शाम को नई कैबिनेट के मंत्रियों (Cabinet Ministers) ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. यूपी (UP) में लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने यूपी के कई चेहरों को कैबिनेट में शामिल कर राज्य में जातीय समीकरण और क्षेत्रीय संतुलन को साधने की कोशिश की है.
पीएम मोदी समेत उत्तर प्रदेश से कई लोगों को केंद्र सरकार में मंत्री बनाया गया है. यूपी में ओबीसी, दलित, जाट, क्षत्रिय और ब्राह्मण चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. बता दें कि बीजेपी ने यूपी में इस बार महज 33 सीटों पर जीत की है जबकि एनडीए को भी सिर्फ 36 सीटें ही मिली हैं.
अवध से दो मंत्रियों को जगह
चाहे अवध क्षेत्र हो या फिर ब्रज, रुहेलखंड, विंध्य, पूर्वांचल या पश्चिमी यूपी, हर क्षेत्र के नेताओं को मोदी कैबिनेट में प्रतिनिधित्व दिया गया है. सबसे पहले बात करते हैं पश्चिमी यूपी की जहां जाट बिरादरी और किसानों को साधने के लिए जयंत चौधरी को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. वो राज्यसभा सांसद हैं.
संजीव बालियान के मुजफ्फरनगर से चुनाव हारने के बाद बीजेपी के ओबीसी चेहरा बीएल वर्मा (ब्रज क्षेत्र) को भी सरकार में मंत्री पद दिया गया है. वो लोध जाति से आते हैं और दूसरी बार मोदी की कैबिनेट में मंत्री बने हैं.
वहीं यूपी में क्षत्रिय समुदाय के वोटों पर पकड़ बनाए रखने के लिए मोदी सरकार ने अवध क्षेत्र से पार्टी के कद्दावर नेता राजनाथ सिंह और कीर्तिवर्धन सिंह को मंत्रिमंडिल में शामिल किया है. राजनाथ सिंह लगातार तीसरी बार मोदी की नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री बने हैं जबकि कीर्तिवर्धन सिंह को भी इस बार मौका दिया गया है.
इन दलित नेताओं को कैबिनेट में जगह
खासबात ये है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह क्षेत्र गोरखपुर के आसपास ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद इस क्षेत्र से आने वाले नेताओं को भी मोदी कैबिनेट में जगह दी गई है.
गोरक्ष क्षेत्र से पंकज चौधरी को एक बार फिर मंत्री बनाया गया है जो महाराजगंज सीट से चुनाव जीतने में कामयाब रहे थे. वो कुर्मी जाति के हैं. इसके अलावा बांसगांव रिजर्व सीट से चुनाव जीते कमलेश पासवान को भी केंद्र में जगह दी गई है.
ब्रज क्षेत्र के आगरा रिजर्व सीट से चुनाव जीते एसपी सिंह बघेल को भी मंत्री बनाया गया है. वो धनगर जाति से हैं. ये दोनों ही ऐसे चेहरे हैं जो दलित समुदाय से आते हैं.
कमलेश पासवान जाति का प्रतिनिधित्व करते हैं और पहली बार मोदी सरकार में मंत्री बने हैं. वहीं विंध्य क्षेत्र से अनुप्रिया पटेल को फिर से मोदी कैबिनेट में जगह मिली है, वो कुर्मी समुदाय से आती हैं और अपना दल की प्रमुख हैं. वो पहले भी मोदी सरकार में मंत्री रह चुकी हैं. वहीं यूपी से राज्यसभा सांसद हरदीप सिंह पुरी को भी फिर से कैबिनेट में शामिल किया गया है. वो सिख समुदाय से आते हैं.
यूपी में अगड़ी जाति को भी साधने की कोशिश
यूपी में विधानसभा चुनाव 2027 में होने हैं लेकिन मोदी सरकार ने कैबिनेट के फॉर्मेशन में यूपी की अगड़ी जाति का भी ख्याल रखा है. पीलीभीत से चुनाव लड़कर संसद पहुंचे जितिन प्रसाद को मोदी 3.0 में मंत्री पद दिया गया है जो रुहेलखंड क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. इस बार ब्राह्मण कोटे से महेंद्रनाथ पांडेय और अजय मिश्रा टेनी के चुनाव हारने के बाद बाह्णण वोटों को साधने के लिए जितिन प्रसाद को मौका दिया गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved