img-fluid

फीनिक्स सिटाडेल में अप्रैल में होंगे कई इवेंट, म्यूजिकल इवेंट भी बनेंगे यादगार

April 05, 2024

इंदौर। इंदौर के फीनिक्स सिटाडेल मॉल (Phoenix Citadel Mall) ने अप्रैल को यादगार बनाने के लिए तैयार की है। कई तरह के इवेंट प्लान करने के साथ ही इस महीने में कई म्यूजिकल इवेंट भी यहां होंगे। फैशन, फूड, फन और फ्रोलिक से भरपूर इन इवेंट्स को लोग न सिर्फ एन्जॉय करेंगे, बल्कि इसे सालोसाल याद भी रखेंगे। ये तैयारी बच्चों से लेकर बड़ों तक को देखते हुए की गई है। इस महीने संगीतप्रेमियों के लिए सनम पुरी का स्पेशल इवेंट, बच्चों के लिए रेम्बो सर्कस, फैशन इवेंट, हॉलिडे लैंड और डाइनो लैंड-जो इंडिया का लार्जेस्ट इंडोर डायनासोर पार्क है, प्लान किया गया है। इसके अलावा फीनिक्स सिटाडेल ने अपने कस्टमर्स के लिए शटल सर्विस भी शुरू की है। कल से फन इवेंट की शुरुआत की जा रही है। सनम पुरी का लाइव कॉन्सर्ट सनम सिएना पियाजा में परफॉर्म करेंगे। सनम पुराने बॉलीवुड गानों को अलग अंदाज में गाने के लिए मशहूर हैं। उसके बाद रेम्बो सर्कस (10 से 14 अप्रैल) होगा। मेजर इवेंट्स, हॉलिडे लैंड और डाइनो लैंड में हॉलिडे लैंड (19 अप्रैल से 31 मई) में 2500 रुपए की खरीदारी करने पर समर पासपोर्ट बुकलेट मिलने का मौका है। इस इवेंट में 5 से 14 साल तक के बच्चे भाग ले सकते हैं। इनके लिए आईनॉक्स (किडल) में 1 फ्री मूवी टिकट, डाइनो वल्र्ड-भारत का सबसे बड़ा इनडोर डिनो पार्क में 1 फ्री एंट्री, टाइम जोन, क्लिकट्रा, फनसिटी और हैमलीज में फ्री गेम, एफएनबी और फैशन ब्रांडों पर स्पेशल ऑफर भी है। डाइनो लैंड में 20 हजार स्क्वेयर मीटर का डायनासोर पार्क बनाया जाएगा। कोर्ट यार्ड में लार्जर देन लाइफ का डायनासोर का इंस्टालेशन किया जाएगा और हर हफ्ते अलग-अलग गतिविधियां होंगी। इंदौर किड्स फैशन वीक (21 अप्रैल) प्रीमियम ब्रांड और डिजाइनर के साथ होगा। इसमें 8 रनवे शो होंगे, जिसमें 100 से अधिक किड्स मॉडल रैंप पर चलेंगे। हनुमान जयंती पर हनुमानजी का विशाल स्कल्पचर इंस्टॉल किया जाएगा।

Share:

शादी को सालभर ही हुआ था, पति-पत्नी फंदे पर लटके मिले

Fri Apr 5 , 2024
इंदौर। एक नवविाहिता जोड़ा (Newly Married Couple) अपने ही घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला। पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति का इलाज जारी है। दोनों की शादी को सालभर ही हुआ था। दोनों के बीच में ऐसा क्या हुआ, यह अभी रहस्य बना हुआ है। पति के होश में आने के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved