उज्जैन। शहर की सफाई व्यवस्था और अतिक्रमण सहित आवारा मवेशियों की समस्या तो बनी हुई है और कुत्ता पकड़ो गैंग भी गायब रहती है लेकिन नगर निगम मुख्यालय में कई कर्मचारी नहीं आते और गायब रहते हैं। कल अपर आयुक्त ने नगर निगम मुख्यालय का निरीक्षण किया तो कई कर्मचारी गायब मिले जिन्हें सूचना पत्र जारी कर दिया गया है। निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह के निर्देश पर अपर आयुक्त आदित्य नागर द्वारा गुरुवार को नगर निगम मुख्यालय का औचक निरीक्षण करते हुए विभागों में कर्मचारियों की उपस्थिति देखी जिसमें 33 कर्मचारी बिना किसी सूचना के कार्यालयीन समय पर कार्यालय में उपस्थित नही पाए गए इस पर अपर आयुक्त श्री नागर द्वारा कर्मचारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए 24 घण्टे में स्पष्टीकरण मांगा गया है।
गुरुवार को अपर आयुक्त श्री नागर, उपायुक्त संजेश गुप्ता एवं सहायक आयुक्त श्रीमती पूजा गोयल द्वारा नगर निगम मुख्यालय के औचक निरीक्षण करते हुए विभागों में कार्यरत कर्मचारियों की उपस्थिति देखी साथ ही उपस्थिति रजिस्टर की जांच की गई तो पाया कि कुछ कर्मचारी कार्यालयीन समय पर बिना किसी सूचना के उपस्थित नही हुए तो कुछ ने उपस्थिति रजिस्टर में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कि है, ऐसा करने पर अपर आयुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई तथा कुल 33 कर्मचारी जो कार्यालयीन समय पर उपस्थित नहीं हुए उन्हें 24 घण्टे के भीतर अपना स्पष्टिकरण प्रस्तुत करने के लिए कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved