• img-fluid

    भवानीसागर जलाशय से पानी छोड़े जाने के बाद कई जिले हाई अलर्ट पर

  • August 07, 2022


    चेन्नई । तमिलनाडु में (In Tamilnadu) भवानीसागर जलाशय से (From Bhawanisagar Reservoir) 1.89 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद (After 1.89 Lakh Cusecs Water Released) कई जिलों में (In Many Districts) हाई अलर्ट पर है (On High Alert) । तिरुचि, तंजावुर और करूर हाई अलर्ट पर हैं। जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों को इन नदियों में जल स्तर के बढ़ने की संभावना के चलते चेतावनी जारी की है। भवानीसागर जलाशय अपने अधिकतम 105 फीट के मुकाबले 102 फीट तक पहुंच गया।


    राज्य के जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भवानीसागर जलाशय से छोड़े गए 1.89 लाख क्यूसेक पानी में से 59,661 क्यूसेक कावेरी नदी में और 1.29 लाख क्यूसेक कोलिडम नदी में छोड़ा गया।जल संसाधन विभाग ने शनिवार को भवानी नदी में 25,863 क्यूसेक पानी छोड़ा।

    तिरुचि के जिला कलेक्टर एम. प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन, पुलिस और अग्निशमन एवं बचाव विभाग किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। जिला अधिकारियों ने पहले ही तिरुचि जिले में 27 संवेदनशील स्थानों पर कर्मियों को तैनात कर दिया है। हर घंटे बाढ़ की जानकारी उनके साथ साझा की जाती है।

    जिला अधिकारियों ने बताया कि 300 से अधिक लोगों को निकाला गया है और उन्हें श्रीरंगम, मनाचनाल्लूर और लालगुडी में शिविरों में भेजा गया है। साथ ही बताया कि जल्द ही 159 नए आश्रय स्थल बनाए जाएंगे। करूर के जिला कलेक्टर प्रभु शंकर ने बताया कि 150 से अधिक परिवारों को सुरक्षित राहत शिविरों में पहुंचाया गया है।

    Share:

    नल्लाथम्बी कलाइसेल्वी बनी CSIR की पहली महिला महानिदेशक, ऐसे शुरू किया था करियर

    Sun Aug 7 , 2022
    नई दिल्ली. वरिष्ठ वैज्ञानिक नल्लाथम्बी कलाइसेल्वी (Nallathambi Kalaiseelvi) वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) की पहली महिला महानिदेशक(first woman director general) बन गई हैं. सीएसआईआर देशभर के 38 अनुसंधान संस्थानों का एक संघ है. कार्मिक मंत्रालय (Ministry of Personnel) के शनिवार को जारी एक आदेश के अनुसार, वह शेखर मांडे का स्थान लेंगी, जो अप्रैल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved