img-fluid

भोपाल सहित कई जिलों तेज बारिश से तरबतर

June 09, 2021
भोपाल। केरल सहित दक्षिण भारत में मानसून (Monsoon in South India including Kerala) दस्तक दे चुका है। यही वजह है कि मध्यप्रदेश में भी पिछले एक सप्‍ताह से प्री-मानसून गतिविधियों के चलते लगातार बारिश का दौर जारी है। मंगलवार को राजधानी भोपाल (Bhopal) में शाम से देर रात तक बारिश ने तरबतर कर दिया, जबकि प्रदेश के कटनी, छिंदवाड़ा और देवास समेत कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बता दें कि देश के हिस्‍सों में प्री मानसून की गतिविधि तेज हो गई है जिसके चलते प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में भी मानसूनी हलचत तेज हो गई है। यही कारण के सूबे के जिलों में पिछले एक सप्‍ताह से बारिश का दौर बना हुआ है।


मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना है। इसके बढऩे के साथ ही मध्य प्रदेश में दो दिशाओं से मानसून के प्रवेश करने की संभावना बढ़ गई है। उधर मौजूदा स्थिति में वातावरण में लगातार नमी मिल रही है। जिसके चलते राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई। इसमें इंदौर में 22.6 एमएम, शाजापुर में 9.0 एमएम, भोपाल में 6.2 एमएम, खजुराहो में 2.8 एमएम, रायसेन में 6.4 एमएम, भोपाल सिटी 16.2 एमएम और जबलपुर और उज्जैन में बूंदाबांदी दर्ज की गई।
 
प्रदेश के इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी भोपाल सहित होशंगाबाद ,ग्वालियर, चंबल और इंदौर संभाग, सागर संभाग और जबलपुर संभाग के कुछ जिलों में गरज चमक के तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
 
मध्य प्रदेश में 20 जून तक पहुंच सकता है मानसून
केरल सहित दक्षिण भारत में मानसून दस्तक दे चुका है। ऐसे में माना जा रहा है कि 20 जून तक मध्य प्रदेश में भी मानसून दस्तक दे देगा। ऐसे में प्रदेश में प्री मानसून का दौर शुरू हो गया है।

 

Share:

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Wed Jun 9 , 2021
09 जून 2021 1. वो कौन सी चीज है जिसको काटने पर लोग शोक मनाने के बजाय गाना गाते हैं। उत्तर……………केक 2. धरती अंदर पले बढ़े,और ऊपर हरियाली छाई। सब्जी का वह स्वाद बढ़ाये,आपस मे चिपके सब भाई।। उत्तर. ………….लहसून 3. एक फोटोग्राफर ऐसा जो बारिस होने पर ही फोटो खींचे। उत्तर. …………..बिजली।
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved