• img-fluid

    नगर सहित ग्रामीण क्षैत्रो के अनेक श्रद्धालु गण माता रानी की भक्ती में हुऐं लीन

  • June 22, 2023

    आष्टा । गत् 19 जुन से प्रारंभ हुऐं गुप्त नौरात्री के पावन पर्व पर नगर सहित ग्रामीण क्षैत्रो के अनेक देवी मंदिरों में श्रद्धालु गण भक्ति मे लीन होते नजर आ रहै है इसी के चलते नगर के किला स्थित बटुकेश्वर महादेव मंदिर के अंदर विराजित बगलामुखी माताजी की प्रतिमा का प्रतिदिन आकर्षक श्रंगार किया जा रहां है व प्रतिदिन भक्तो के बीच महाप्रसादी का भोग लगाकर महाप्रसादी का वितरण किया जा रहां है मंदिर की मुख्य पुजारी श्रीमति गीता नवीन शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गत् 19 जुन से प्रारंभ हुऐं गुप्त नौरात्री पर्व को बटुकेश्वर महादेव मंदिर में स्थापित मां बगलामुखी की प्रतिमा का प्रतिदिन आकर्षक,मनमोहक श्रंगार किया जायेगा वहीं छप्पन भोग जैसे अन्य भोग लगाकर भक्तो में महाप्रसादी का वितरण किया जायेगा


    नौरात्री के प्रारंभ होते ही मंदिर में देवी मांं की पूजा अर्चना,आराधना,ज्योत दर्शन,ध्यान,सुमिरण आदि के लिऐं प्रात: काल से भक्तो का तांता लगना प्रारंभ हो जाता है जो की रात्री तक जारी रहता है प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गुप्त नौरात्री पर्व बडी धुमधाम से मनाया जा रहां है इसी क्रम मे नौरात्री के दुसरे दिन वटकेश्वर महादेव मंदिर के अंदर विराजित मां बगलामुखी का ध्यान,सुमिरण पुजा पाठ करते हुऐ हवन,यज्ञ किया गया व देश प्रदेश में सुख शांती,तथा मां के भक्तो को निरोगी बने रहने व सुख चैन से जीवन यापन करने की मां बगला मुखी से प्रार्थना करते हुऐ आहुतीयां दि गयी जिसमें मुख्य रुप से वरिष्ठ भाजपा नेता राय सिंह मेवाडा विधायक प्रतिनिधी शामील हुऐं और देवी मां की प्रतिमा का दर्शन लाभ लिया इस अवसर पर शैलेंद्र सिंह राजपुत अध्यक्ष वटकेश्वर महादेव मंदिर किला , वटकेश्वर महादेव मंदिर पुजारी श्रीमति गीता नवीन शर्मा,सुशील वर्मा,राजेंद्र वर्मा,अर्जुन प्रजापति,अरविंद मेवाड़ा,जगदिश,पप्पू मैवाड़ा,राज शर्मा (बिट्टु),बद्रीप्रसाद महेश्वरी,कुमैर ठाकुर, सोनू श्रीवास्तव पत्रकार,ममता श्रीवास्तव,शिवानी श्रीवास्तव सहित अनेक श्रद्धालुगण उपस्थित रहै व श्रद्धालुगणो ने यज्ञ देवता तथा मां बगुलामुखी माताजी की प्रतिमा का दर्शन लाभ लिया

    Share:

    साफ सफाई एवं स्वच्छता हम सबकी जिम्मेदारी-नपाध्यक्ष राठौर

    Thu Jun 22 , 2023
    वार्ड 30 में पहुंचे नपाध्यक्ष, दी ढाई लाख की सौगात सीहोर। शहर में साफ-सफाई के लिए रात्रि में नगर पालिका के अमले के द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में सफाई की जा रही है। इसके अलावा मशीन से साफ-सफाई का कार्य रात्रि नौ बजे से किया जा रहा है। दिन में सड़कों पर आवाजाही के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved