• img-fluid

    प्रलोभन देकर वैक्‍सीनेशन को बढ़ाने में जुटे कई देश, ये दिए जा रहे ऑफर

  • July 30, 2021

    नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona virus) के डेल्टा वेरिएंट (Delta Variants) के कहर के बीच कई देश प्रलोभन (temptation) देकर टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने में जुटे(increasing the speed of vaccination) हैं। इसके लिए कोई देश नकद पैसा दे रहा है तो कोई गाय दे रहा है। साथ ही बीयर, शॉपिंग कूपन, आईसक्रीम जैसी चीजों को लालच दिया जा रहा है।
    गौरतलब है कि अमेरिका (America) समेत कई देशों में इस समय कोरोना वायरस (Corona virus) के डेल्टा वेरिएंट (Delta Variants) के चलते संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में दुनियाभर की सरकारें ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन केंद्र तक लाने के तरह-तरह के प्रलोभन का सहारा ले रही हैं।


    अमेरिका : पहली डोज लगवाने पर साढ़े सात हजार मिलेंगे
    न्यूयॉर्क सिटी शहर के किसी भी केंद्र पर कोरोना का टीका लगवाने वाले व्यक्ति को 100 डॉलर दिया जा रहा है। शहर के मेयर बिल डी ब्लासियो ने टीके की पहली डोज लेने वाले का यह पैसे देने की घोषणा की है। बता दें कि अमेरिका में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में सरकार ने यह स्कीम निकाली है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवाने के लिए केंद्र पर आएं। इसके अलावा अमेरिका के कई राज्यों में एक मिलियन डॉलर की लॉटरी से लेकर मुफ्त लॉटरी से लेकर बीयर, पेस्ट्री जीतने का मौका शामिल है।

    थाईलैंड : गाय जीतने का मौका
    थाईलैंड में मई में जब कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू किया गया तो काफी कम लोग ही टीके के लिए पंजीकरण करा रहे थे। लेकिन कुछ ही दिनों में सब कुछ बदल गया। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि हर दिन की मांग सैकड़ों से हजारों तक पहुंच गई। इसकी वजह थी- गाय जीतने का मौका। थाईलैंड उन देशों में से हैं जो टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रलोभन दे रहे हैं।

    चीन : डिस्काउंट लेकर अंडे तक मुफ्त में दिए जा रहे
    चीन में टीकाकरण की शुरुआत में केंद्रों पर काफी कम लोग टीका लगवाने के लिए आ रहे थे। ऐसे में अधिकारियों ने प्रलोभन देना शुरू किया। इसमें मुफ्त अंडे, स्टोर कूपन और राशन के सामान पर डिस्काउंट जैसी योजनाएं शामिल है। धीमी शुरुआत के बाद चीन अपने नागरिकों को अब एक दिन में लाखों टीके लगा रहा है।

    सर्बिया : नकद पैसे दे रहे
    सर्बिया की सरकार ने एक टीकाकरण अभियान करने के साथ ही टीका लगवाने वाले लोगों को लगभग 30 डॉलर नक़द के साथ पुरस्कृत करने का प्रावधान किया था।

    Share:

    आस्था के नाम पर ठगी : रामघाट पर रुपए डबल करने के नाम पर पूजा

    Fri Jul 30 , 2021
    नदी में दीपक प्रवाहित करने भेजा और रुपयों की थैली लेकर भाग गया तांत्रिक की खोज में इंदौर में कई जगह छापे… इंदौर। लालच (Greed) में एक शख्स ने अपने पास जो था वह भी गंवा दिया। इंदौर (Indore) के एक तांत्रिक (Tantric) ने उसे ऐसे झांसे (hoax) में लिया कि लाखों रुपए गंवा बैठा। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved