पटना । बिहार में (In Bihar) कन्हैया कुमार सहित कांग्रेस के कई कार्यकर्ता (Many Congress Workers including Kanhaiya Kumar) हिरासत में लिए गए (Were taken into Custody) । वे बेरोजगारी और पलायन के खिलाफ पदयात्रा निकालकर प्रदर्शन कर रहे थे ।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य में व्याप्त बेरोजगारी और बेहतर अवसरों की तलाश में युवाओं के पलायन के खिलाफ यह पदयात्रा निकाली थी। प्रदर्शनकारी सरकार से रोजगार सृजन और पलायन रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने प्रदर्शन को गैरकानूनी बताते हुए रोका और जब कार्यकर्ता नहीं माने तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया। इस घटना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है और उन्होंने पुलिस की कार्रवाई की निंदा की है।
गौरतलब है कि कन्हैया कुमार पिछले कई दिनों से बिहार में ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसका समापन आज पटना में होना था। इस यात्रा का उद्देश्य राज्य के युवाओं के बीच बेरोजगारी और पलायन के मुद्दे को उठाना और सरकार पर दबाव बनाना था। कांग्रेस पार्टी की ओर से इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया आनी बाकी है।
पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना उनका लोकतांत्रिक अधिकार है और सरकार उनकी आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। हिरासत में लिए गए कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग की जा रही है। इस घटना से बिहार का राजनीतिक माहौल और गरमा गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved