img-fluid

कमलनाथ से मिलने कई कांग्रेसी विधायक पहुंच गए भोपाल

May 20, 2021

 


इंदौर के भी तीनों विधायक शामिल… सिंघार सहित कालाबाजारी व अन्य मुद्दों पर बनेगी रणनीति
इंदौर।  कोरोना संक्रमण (Corona Transition) के बीच कांग्रेस के पूर्व मंत्री और विधायक उमंग सिंघार महिला मित्र की आत्महत्या के मामले में उलझ गए हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है, जिसको लेकर प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है। आज पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) से मिलने 40 से 50 विधायक भोपाल (Bhopal) में इकट्ठा हुए हैं। दोपहर 12 बजे कमलनाथ के निवास पर इन कांग्रेसी विधायकों (Congress MLA) की बैठक है, जिसमें उमंग सिंघार के अलावा इंजेक्शन, ऑक्सीजन की कालाबाजारी (Black marketing) सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होगी।


भाजपा जहां उमंग सिंघार (Umang Singhar) के मुद्दे पर मुखर है तो कांग्रेस विधायक (Congress MLA) रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedisvir Injection)  की कालाबाजारी को लेकर मंत्री सहित अन्य नेताओं पर आरोप लगाते हुए इस्तीफे मांग रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) और दिग्विजयसिंह ने भी इस संबंध में ट्वीट किए हैं और इंदौर के विधानसभा 1 के विधायक संजय शुक्ला ने तो बाकायदा तुलसीराम सिलावट के खिलाफ मोर्चा ही खोल रखा है। पिछले दिनों मंत्री के पुत्र ने शुक्ला को कालाबाजारी (Black marketing) के आरोप में 5 करोड़ का मानहानि का नोटिस भी भिजवाया था तो दूसरी तरफ जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गडरिया के अलावा मंत्री की पत्नी के ड्राइवर के इंजेक्शन की कालाबाजारी में नाम आने के बाद आरोप लग रहे हैं। प्रदेश मीडिया प्रभारी नरेन्द्र सलूजा ने भी डॉ. गडरिया को हटाने की मांग के साथ मंत्री की पत्नी के ड्राइवर के लिप्त होने के आरोप लगाए हैं। वहीं कल रात इंदौर के तीन कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला और विशाल पटेल भोपाल के लिए रवाना हुए, वहीं आज सुबह जीतू पटवारी भी भोपाल पहुंच गए। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने अग्निबाण से चर्चा करते हुए बताया कि कांग्रेस के 40 से 50 विधायक आज कमलनाथ से मुलाकात कर रहे हैं। दोपहर 12 बजे उनके निवास पर यह चर्चा की जाएगी।

Share:

3 नंबर विधायक कार्यालय पर आरटीपीसीआर जांच नि:शुल्क

Thu May 20 , 2021
  जो लोग जांच का खर्चा नहीं उठा सकते, उन्हें मिलेगा लाभ इंदौर। जो लोग कोरोना (Corona) की जांच का खर्चा वहन नहीं कर पाते हैं, उनके लिए 3 नंबर के विधायक कार्यालय पर कल से आरटीपीसीआर (RTPCR) जांच की नि:शुल्क (Free) सुविधा शुरू की गई है। जिसमें एक निजी लैब द्वारा जांच करवाई जा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved