• img-fluid

    एयर इंडिया खरीदने के लिये टाटा संस समेत कई कंपनियां आगे आईं

  • December 14, 2020


    नयी दिल्ली । घाटे में चल रही सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया (Air India) के अधिग्रहण (Acquisition) के लिये नमक से लेकर साफ्टवेयर क्षेत्र में काम करने वाले टाटा समूह (Tata Sons) समेत कई कंपनियों ने प्रारंभिक बोलियां लगायी हैं। निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहीन कांत पांडे ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘एयर इंडिया के रणनीतिक विनिवेश के लिये कई रूचि पत्र मिले हैं। सौदा अब दूसरे चरण में जाएगा।’’

    हालांकि, उन्होंने एयर इंडिया अधिग्रहण के लिये बोली लगाने वालों के नाम उजागर नहीं किये। सूत्रों के अनुसार टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस ने सोमवार को समय सीमा समाप्त होने से पहले रूचि पत्र जमा किया।

    वहीं, यह अभी पता नहीं चल पाया है कि टाटा ने अकेले ही या अन्य के साथ मिलकर बोली लगायी है। एक अधिकारी ने कहा कि सौदा सलाहकार छह जनवरी से पहले उन बोलीदाताओं को सूचित करेंगे, जिनकी बोलियां पात्र पायी जाती हैं। उसके बाद, पात्र बोलीदाताओं से वित्तीय बोलियां जमा करने को कहा जाएगा।

    Share:

    अमेरिका में नर्स को मिला कोरोना वैक्सीन का पहला डोज, डोनाल्‍ड ट्रंप ने की तारीफ

    Mon Dec 14 , 2020
    अमेरिका. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने ट्वीट करके बताया कि अमेरिका में कोरोना वैक्सीन (Vaccine) की पहली डोज दे दी गई है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘पहली वैक्सीन की डोज दे दी गई है. मुबारक हो अमेरिका. मुबारक पूरी दुनिया को.’ जानकारी के अनुसार, वैक्सीन की यह डोज सबसे पहले एक नर्स को दी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved