img-fluid

कई कंपनियां इंदौर आने को आतुर

November 16, 2021

इंदौर की कई खूबियों ने आईटी कम्पनियों सहित उद्योग घरानों का दिल जीता
नामचीन आई टी कम्पनियों ने जमीन तलाशना शुरू की
इंदौर।  स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Smart City Project), साफ-सफाई (Cleanliness) में लगातार नम्बर वन (Number One), अन्य महानगरों (Metros) की अपेक्षा बेहतर वायु गुणवत्ता, मुम्बई (Mumbai), हैदराबाद नोएडा, गुडग़ांव और पुणे (Pune) से बहुत सस्ता पडऩा सहित, मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट (Metro Train Project) का शुरू होना यह इंदौर शहर की तमाम खूबियां अब देश विदेश की आईटी कम्पनी सहित बड़े औद्योगिक समूहों (Industrial Clusters) को अपनी तरफ आकर्षित कर यहां पर निवेश करने के लिए मजबूर कर रही है । इन सारी खूबियों के अलावा इंदौर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट (International Airport) बनने के बाद अंतरराष्ट्र्रीय और डोमेस्टिक एयर कनेक्टिविटी लगातार बढऩा भी बड़ी वजह है ।


इसी वजह से कई बड़े उद्योग समूह सहित नामचीन आईटी इंडस्ट्रीज ( IT Industries) के अलावा कई मेगा फार्मा कम्पनी, ऑटोमोबाइल इंडस्ट्रीज इंदौर-पीथमपुर आने को तैयार हंै। पिछले दिनों नामचीन आईटी कम्पनियों ने शहर में बेहतर लोकेशन वाली जगह और पीथमपुर में जमीनें तलाशना शुरू कर दी हैं। मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम इंदौर (Madhya Pradesh Industrial Development Corporation Indore) के अनुसार आइटी कंपनी काग्रिनजेंट और नामचीन कंपनी परसिस्टेंट सिस्टम्स इन दोनों कंपनियों ने मप्र औद्योगिक विकास निगम के अधीन इंदौर के आइटी पार्क के अलावा सुपर कारिडोर सहित बनने जा रहे इकोनामिकल कारिडोर पर कंपनी के लिए जमीन और ऑफिस के लिए जगह तलाशने लिए अपने कार्पोरेट अधिकारियों को भेजा था। दोनों कंपनियो के अधिकारी अपने स्टाफ के रहने लायक अच्छी जगह व बेहतर लोकेशन की तलाश करते नजर आए। गौरतलब है कि इंदौर में टीएससी और इंफोसिस आईटी कम्पनी अपना काम शुरू कर चुकी हैं। इसके अलावा । इंदौर में इस समय 2 50 से ज्यादा छोटी-बड़ी आइटी कंपनियां काम कर रही हैं। इसमें टीसीएस, इंफोसिस, इम्पेट्स, डीएक्ससी, एफआईएस, यश टेक्नोलाजी, वैल्यूलैब्स जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। इसके अलावा टेक-महिंद्रा कम्पनी ने भी इंदौर पीथमपुर में निवेश की संभावनाओं के मामले में प्लानिंग करते हुए एमपीआईडीसी के सम्पर्क में है।


वर्क फ्रॉम होम सिस्टम के जरिये कोरोना काल से आईटी कंपनियां काम करती रहीं

कोरोना काल (Corona period) की दोनों लहर में इंदौर की आईटी कम्पनियों (IT companies) ने लगभग 2000 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट किया है। आईटी में प्लेसमेंट दो वर्षों में सबसे बेहतर रहे। कंपनियों की नजर इंदौर पर है। इसके कुछ खास कारण है। मुंबई, बैंगलुरु, हैदराबाद, नोएडा, गुडग़ांव और पुणे के मुकाबले इंदौर में कंपनियों का संचालन खर्च कम है। बीते दिनों में सफाई से लेकर अंतरराष्ट्रीय और डोमेस्टिक एयर कनेक्टिविटी बड़ी है। इसीलिए आईआईटी, आईआईएम जैसे नामचीन कॉलेज से पास आउट युवा भी इंदौर को चुनना पसंद कर रहे हैं। 2024 तक इंडस्ट्री डवलपमेंट के मामले मे इंदौर देश के कई महानगरों से आगे होगा। कोरोना की 2 लहरों के दरम्यान स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क में उद्योग कम्पनियों ने लगभग 5000 करोड़ रुपये निवेश करने के लिए 86 प्लाट खरीदे 1200 एकड़ में से 800 एकड़ जमीन का सौदा किया जा चुका है।

Share:

शहर प्रवक्ताओं में बाकलीवाल के करीबियों को तवज्जो, तो सज्जन ने ऐनवक्त पर जुड़वाए नाम

Tue Nov 16 , 2021
पांच लोगों की सूची में दो नाम और जुड़े इंदौर। कार्यकारिणी (executive body) के पहले कल कांग्रेस (congress) के शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल (President Vinay Bakliwal) ने प्रवक्ताओं की सूची जारी कर दी। सूची बनने के पहले जब बाकलीवाल के करीबियों को तवज्जो देने की बात पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा तक पहुंची तो उन्होंने इस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved