img-fluid

कई कालोनियों को ही सील कर पुलिस वाले बिठा दिए, जिनके घर में कोई मरीज नहीं वो भी कैद

May 27, 2021

इंदौर। जहां-जहां मरीज निकल रहे हैं, उन इलाकों को प्रशासन द्वारा कन्टेनमेंट झोन घोषित कर बेरिकेडिंग (barricading) की जा रही है, लेकिन इसमें उन लोगों को भी कैद किया जा रहा है, जिनके घर में कोई मरीज नहीं है। ऐसी कई कालोनियों को प्रशासन ने बंद कर दिया है, जहां कुछ ही मरीज हैं, लेकिन सजा पूरी कालोनी को दी जा रही है।


कल ही कलेक्टर मनीषसिंह (Collector Manish Singh) ने स्पष्ट किया था कि एक तरफ से बेरिकेडिंग (barricading) कर दूसरी ओर से ड्राप गेट लगाया जाए, जिससे कालोनी या मोहल्ले में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जा सके। जिन इलाकों को कन्टेनमेंट झोन बनाना होता है उस क्षेत्र के एसडीएम अपने मातहत तहसीलदार और नायब तहसीलदार को जवाबदारी सौंप देते हैं। तहसीलदार भी निगम के अधिकारियों पर पूरा मामल ढोल देते हैं और निगमकर्मी अपने हिसाब से बेरिकेडिंग (barricading) कर देते हैं। पिछले दिनों से शहर में बनाए जा रहे कन्टेनमेंट झोन में यही देखने को मिल रहा है। कल कलेक्टर ने नार्थ राजमोहल्ला की गली नंबर 1 को पैक करने के बाद खुलवाया भी था। इसके पहले सिलीकॉन सिटी को ही पूरा पैक कर दिया है और वहां से उन लोगों को भी नहीं निकलने दिया जा रहा है जो किसी इमरजेंसी के लिए बाहर निकल रहे हैं। यही हाल कल कालिंदी गोल्ड सिटी का भी कर दिया गया है। यहां करीब 1 हजार परिवार रहते हैं और निगम ने चारों ओर से कालोनी को सील कर दिया। यहां भी पुलिसकर्मियों को बिठा दिया जो किसी को बाहर नहीं जाने दे रहे हैं। यही स्थिति शहर क अधिकांश इलाकों की है, जहां बिना सोचे-समझे उन लेाों को भी कैद कर दिया गया है, जहां कोई मरीज नहीं है। ऐसे लोों को अब रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए परेशान होना पड़ रहा है।

Share:

दिल्‍ली: कॉन्स्टेबल अमित राणा की कोविड से हुई थी मौत, एक साल बाद भी परिवार को नहीं मिला मुआवजा

Thu May 27 , 2021
 दिल्ली पुलिस के कई जवानों की कोरोना से मौत हुई, लेकिन कोरोना से दिल्ली पुलिस में सबसे पहली मौत कॉन्स्टेबल अमित राणा की हुई, जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अमित राणा के परिवार को एक करोड़ रुपए मदद देने का ऐलान किया था. एक साल बाद भी अमित के परिवार को मुआवजा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved