• img-fluid

    UP के कई शहर कोहरे की आगोश में, दिल्ली से आ रही प्रदूषित पछुआ हवाओं का असर

  • November 20, 2024

    लखनऊ। दिल्ली (Delhi) से आ रही प्रदूषित पछुआ हवाओं (Polluted westerly winds) का असर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में दिखने लगा है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक ही बुधवार को राजधानी लखनऊ (Capital Lucknow) सहित आसपास के जिलों में सुबह धूप गायब दिखी। कोहरे और धुंध (Fog and mist) की वजह से गलन बढ़ गई। आने वाले दिनों में भी यह कोहरा दिखता रहेगा।

    मंगलवार को प्रदेश के पूर्वी व तराई इलाकों के साथ ही पश्चिमी यूपी के विभिन्न इलाकों में भी कोहरे की घनी चादर देखने को मिली। आगरा, मुरादाबाद और कुशीनगर जिलों में तो दृश्यता शून्य तक जा पहुंची। वहीं, मध्य यूपी के अधिकांश इलाकों में दृश्यता 50 मीटर तक सिमट कर रह गई। तो पश्चिमी यूपी में रात के तापमान में गिरावट देखने को मिली।


    मंगलवार को 31.2 डिग्री सेल्सियस के साथ उरई प्रदेश में सर्वाधिक गर्म स्थान रहा। गोरखपुर व बस्ती में अधिकतम तापमान 30 और बहराइच में 29.6 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो गाजीपुर में 11.5, नजीबाबाद व मेरठ में 11.6 और अयोध्या में 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

    मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
    मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के तराई इलाकों सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती व बहराइच के साथ ही बलरामपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, शाहजहांपुर, बदायूं और आसपास के इलाकों में घना से अत्यधिक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। वहीं, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, गोंडा, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कानपुर, उन्नाव, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल व आसपास घना कोहरा छाने के आसार हैं।

    Share:

    महाराष्ट्र : बीजेपी MLA की बहन पर दो लोगों ने किया चाकू से हमला, हाथ पर आए तीन जगह घाव

    Wed Nov 20 , 2024
    मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के विधायक (MLA) और विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में उम्मीदवार प्रताप अडसाद (Pratap Adsad) की बहन चाकू से हमला हुआ है। इस अटैक में वह घायल हो गईं। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार रात करीब 8 बजे की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved