img-fluid

अवंतिका एक्सप्रेस में यात्रियों की सुविधा के लिए कई बदलाव किए

August 26, 2024

  • टायलेट के बाहर स्क्रैपर मेट, बेसिन में नल सहित कई नए बदलाव

उज्जैन। पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल ने इंदौर-मुंबई के बीच प्रतिदिन चलने वाली अवंतिका एक्सप्रेस के कोचों की सुविधाओं को अपग्रेड किया गया है। इसके तहत कोचों के भीतर-बाहर कई बदलाव कर उन्हें ज्यादा सुविधाजनक बनाया गया है। एसी और नॉन एसी के सभी श्रेणी के कोचों में यह काम हुआ है।


रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ट्रेन के सभी एसी कोचों में शौचालय के भीतर और बाहर स्क्रैपर मेट लगाए गए हैं। इससे शौचालय और उसके आसपास गंदगी कम होगी, वहीं पानी के कारण होने वाली फिसलन की समस्या से यात्रियों को निजात मिलेगी और छींटे शरीर के ऊपर नहीं आएंगे। इससे साफ-सफाई रखने में काफी मदद मिलेगी। टॉयलेट के भीतर और बाहर लगे बेसिन के पुराने नलों को बदलकर नए स्टेनलेस स्टील के नल लगाए गए हैं, जो सुंदर तो हैं ही, उपयोग की दष्टि से भी आकर्षक हैं। इनमें जंग लगने की भी संभावना नहीं है और ये नल लंबे समय तक चलेंगे। ट्रेन के शौचालयों को साफ रखने के लिए उचित बफिंग की गई है, जिससे सफाई का स्तर बनाए रखने में मदद मिलती है।

कूड़ेदान की सफाई को सर्वोच्च प्राथमिकता
अफसरों ने बताया कि कोच में लगे कूड़ेदान की सफाई को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। कूड़ेदान कॉकरोच और अन्य कीटों के प्रजनन स्थल बन जाते हैं। पिटलाइन में सभी कूड़ेदानों को ढंग से साफ किया जा रहा है और रसायनों से उसे कीटाणुरहित बनाया जा रहा है।

Share:

मध्यप्रदेश कांग्रेस पुजारी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी कमलनाथ से मिले

Mon Aug 26 , 2024
महिदपुर। मध्यप्रदेश कांग्रेस के मंदिर पुजारी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से भोपाल स्थित उनके आवास पर मुलाकात कर लंबित समस्याओं पर चर्चा करते हुए हस्तक्षेप का आग्रह किया। प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण शर्मा पेटलावद ने बताया कि पुजारी के नामांतरण वंश परम्परानुसार करने, पुजारियों व संतों को खेती कार्य हेतु किसानों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved