मुंबई। स्त्री, भेड़िया (Stree, Bhediya) जैसी फिल्में बनाने वाली प्रोडक्शन कंपनी मैडॉक फिल्म्स (Maddock Films) के 20 साल पूरे होने पर मुंबई में एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया गया था। इस पार्टी में एंटरटेनमेंट जगत से कई दिग्गज सेलेब्रिटी शामिल हुए। सोशल मीडिया पर इन एक्टर्स की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिन्हें फैंस पसंद कर रहे हैं।
View this post on Instagram
अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन मैडॉक फिल्म्स के 20 साल पूरे होने की पार्टी में शामिल हुए। इस मौके पर एक्टर ब्लैक जैकेट स्टाइल शर्ट और पैंट में नजर आए। उन्होंने पैपराजी के सामने पोज दिए।
निम्रत कौर
अभिषेक बच्चन के साथ दसवी नाम की फिल्म में काम कर चुकी निम्रत कौर भी इस पार्टी का हिस्सा बनीं थीं। उन्होंने ऑफ शोल्डर ब्लैक और वाइट ड्रेस पहनी थी। अभिषेक के साथ अफेयर की खबरों के बीच दोनों पहली बार किसी पार्टी का हिस्सा बने हैं।
रश्मिका मंदाना
सलमान खान के साथ फिल्म सिकंदर में नजर आई रश्मिका को भी दूसरे एक्टर्स के साथ पार्टी में देखा गया। यहां एक्ट्रेस में वाइन कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी थी।
कृति सेनन
कृति सेनन मैडॉक फिल्म्स की हीरोइन हैं। एक्ट्रेस ने इस बैनर तले बनी फिल्म भेड़िया में काम किया था। इस पार्टी में कृति सिल्वर कलर की इस खूबसूरत ड्रेस में पहुंची।
श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर मैडॉक फिल्म्स की सबसे सफल हीरोइन हैं। उन्होंने स्त्री और स्त्री 2 जैसी शानदार फिल्में दी हैं। एक्ट्रेस प्रोडक्शन कंपनी की पार्टी का हिस्सा बनीं। इस मौके पर उन्होंने वाइट टी-शर्ट और ब्लैक पैंट कैरी की हुई थी। एक्ट्रेस के इस सिंपल लुक को फैंस पसंद कर रहे हैं।
अनन्या पांडे
अनन्या पांडे ब्लक्क ट्रंक टॉप और ब्लैक जींस में बेहद खूबसूरत और अलग लग रही थीं. उन्होंने अपना ये लुक एक ब्लैक पर्स के साथ पूरा किया.
सारा अली खान और इब्राहिम अली खान
सारा अली खान और इब्राहिम अली खान सारा अली खान अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ पार्टी का हिस्सा बनीं। इस मौके पर दोनों भाई-बहन ने ब्लैक ब्लेजर के साथ अपना लुक पूरा किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved