औरंगाबाद । महाराष्ट्र (Maharashtra) में मराठवाड़ा ( Marathwada) क्षेत्र के आठ जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के 307 नये मामले सामने आए। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान इस क्षेत्र में कोविड-19 से 10 और मरीजों की मौत हुयी है। सभी जिला मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आठों जिलों में से बीड जिला इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है।
अधिकारियों द्वारा बताया गया कि यहां इस दौरान संक्रमण के 76 नये मामले सामने आये और चार मरीजों की मौत हो गयी। इसके बाद औरंगाबाद में 59 मामले और तीन व्यक्ति की मौत, लातूर में 41 नये मामले तथा दो की मौत, नांदेड में 27 नये मामले तथा एक की मौत, जालना में 56 नए मामले, उस्मानाबाद में 26 नये मामले, परभणी और हिंगोली में क्रमश: 11-11 नये मामले सामने आये हैं।
इस दौरान पूरे महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित के 4,496 नए मामलों की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से 122 और लोगों की मौत की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 17.36 लाख तक पहुंच गयी है, जबकि 7,809 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 16.05 लाख हो गयी है और अभी तक 45,682 मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 84,627 मरीजों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों में उपचार किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved