img-fluid

आज से रिलीज हो रहीं सिनेमाघरों में बॉलीवुड की कई फिल्में

October 15, 2020

कोरोना महामारी के बीच अनलॉक 5.0 की प्रक्रिया के तहत देश में 15 अक्टूबर से कुछ शर्तों के साथ सिनेमाघर खुलने वाले हैं। इस दौरान 50 प्रतिशत सीटों के लिए ही टिकट बिक्री की अनुमति दी है। ऐसे में बॉलीवुड की कई फिल्मों को दोबारा रिलीज किया जाएगा। कोरोना वायरस महामारी की वजह से फिल्म इंडस्ट्री पर काफी असर पड़ा है। सात महीने लंबे अंतराल के बाद कल यानी गुरुवार से सिनेमाघर खुलने के लिए तैयार है। अब फिल्म निर्माताओं ने फैसला किया है कि सिनेमाघरों में दोबारा फिल्मों को रिलीज की जाएंगी। इन फिल्मों में अजय देवगन की तानाजी, आयुष्मान खुराना की शुभ मंगल ज्यादा सावधान, मल्टी स्टारर मलंग, दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की केदारनाथ, तापसी पन्नू की थप्पड़ और ऋतिक रोशन और टाइगर श्राफ की वार शामिल हैं। यह जानकारी फिल्म एंड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर दी।
फिल्म एंड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बुधवार को ट्वीट किया-‘सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने वाली हिंदी फिल्मों की सूची बढ़ती जा रही है। पहले बताए गए पांच शीर्षकों (तानाजी, शुभ मंगल ज्यादा सावधान, मलंग, केदारनाथ और थप्पड़) के अलावा सूची में वार प्रमुखता से जुड़ गया है। आने वाले दिनों में और फिल्में रिलीज होंगी।’

इससे पहले विवेक ओबेरॉय की फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी के सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने की घोषणा हुई है। निमार्ताओं ने फिर से फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है। यह फिल्म 15 अक्टूबर 2020 को रिलीज होगी। ओमंग कुमार द्वारा निर्देशत फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी में विवेक आनंद ओबेरॉय (विवेक ओबेरॉय) मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन यात्रा को दिखाया गया है। यह फिल्म पिछले साल 24 मई को रिलीज हुई थी।

Share:

एक्शन फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' की शूटिंग पूरी

Thu Oct 15 , 2020
सलमान खान और उनकी टीम ने हाल में एक्शन फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ की शूटिंग फिर से शुरू की थी और आज अपने शूटिंग शेड्यूल को पूरा कर लिया है। फिल्म ‘राधे’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ में सलमान खान, दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ और रणदीप […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved