इन्दौर। भाजपा के नगर अध्यक्ष रहे एवं पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा ने कल रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी दी कि वे कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। नेमा के बालसखा बालकृष्ण अरोरा उर्फ लालू भी एक सप्ताह पहले कोरोना पॉजिटिव हो गए थे और उनकी पत्नी भी सं्रक्रमण का शिकार हो गई थी। इस पर कल ही नेमा ने भी अपना सैम्पल जांच के लिए दिया और रात में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। अब उनके परिवार के अन्य सदस्यों के सैम्पल भी लिए गए हैं। नेमा फिलहाल यूनिक अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी प्रकार के लक्षण नहीं है, फिर भी सावधानी बरतना जरूरी है, इसलिए अस्पताल में भर्ती हो गए। माना जा रहा है कि दीवाली पर उनसे बड़ी संख्या में लोग मिलने आए थे और फिर उनके घर हुए हमले के दौरान कई लोग उनके संपर्क में आए। हो सकता है कि उसमें से कोई पॉजिटिव रहा हो। वहीं पिछले दिनों युवा मोर्चा के एक पदाधिकारी भी कोरोना संक्रमित होकर अपना इलाज करवा रहे हैं। 3 नंबर के विधायक के नजदीकी एवं भाजपा के नगर पदाधिकारी की भी तबियत खराब है और वे अपना इलाज करवा रहे हैं। कांग्रेस के भी जिला स्तर के एक पदाधिकारी जो पहले संक्रमित हो चुके थे, उन्होंने भी फिर से सर्दी-खांसी के लक्षण आने पर कोरोना जांच करवाई, लेकिन वह नेगेटिव निकली। हालांकि वे पिछले कुछ दिनों से घर पर ही थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved