img-fluid

निक्की की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए कई बड़े खुलासे

February 15, 2023

नई दिल्ली: निक्की यादव (Nikki Yadav) का पोस्टमार्टम (post mortem) पूरा हो गया है. उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट (post mortem report) सामने आ गई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई अहम खुलासे हुए हैं. रिपोर्ट में गला दबाने से हत्या की बात सामने आई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की वजह दम घुटना है. डॉक्टर्स के मुताबिक जब बॉडी फ्रिज (body fridge) में थी तो मौत का सही वक्त बता पाना मुश्किल होता है, क्योंकि फ्रिज में नेचुरल प्रोसेस (natural process) नही होता. रिपोर्ट में निक्की के शरीर पर चोट के कोई दूसरे निशान नहीं मिले है. गले पर निशान पाए गए हैं. जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद निक्की का विसरा भी प्रीजर्व कर लिया गया है. अब श्रद्धा हत्याकांड की तर्ज पर इस केस की जांच की जाएगी.

पुलिस फॉरेंसिक जांच के आधार पर सबूत जुटा रही है, जैसे कि श्रद्धा हत्याकांड में जुटाए गए थे.जानकारी के मुताबिक आरोपी साहिल सगाई के बाद 9 फरवरी को निक्की के घर गया था. वहां समय बिताने के बाद वह दिल्ली में अलग अलग जगह गए. दोनों निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन गए. गोवा जाने के लिए निक्की का टिकट पहले ही रेडी था, लेकिन साहिल का टिकट कंफर्म नहीं हुआ. जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ. साहिल ने निक्की का कत्ल कर उसके शव को 10 फरवरी को मितराउं गांव में कार में ही छोड़ा. फिर वह शादी करने चला गया. शादी के बाद लौटकर रात को 2 बजे उसने शव को ढाबे के फ्रिज में छिपा दिया.


बता दें कि निक्की को पता चल गया था कि आरोपी साहिल ने पहले ही सगाई कर ली है. वह जल्द ही शादी करने वाला है. इस बात को लेकर दोनों के बीच काफी झगड़ा भी हुआ था. जिसके बाद साहिल ने निगम बोध घआट की पार्किंग में निक्की की मोबाइल डेटा केबल ने गला घोंटकर हत्या कर दी थी. निक्की की हत्या के आरोपी साहिल को दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया था.पुलिस ने अदालत में कहा था कि दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में मितरांव गांव के निवासी साहिल गहलोत ने अपनी महिला साथी की हत्या कर दी और उसके शव को अपने ढाबे के रेफ्रिजरेटर में रखकर उसी दिन एक दूसरी महिला से शादी करने के लिए रवाना हो गया.

मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अर्चना बेनीवाल ने आरोपी को पूछताछ के लिए पांच दिनों तक दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की हिरासत में भेज दिया, ताकि हत्या के सटीक दृश्य और कथित अपराध के बाद उसकी कार्रवाई का पता लगाया जा सके.अदालत ने पुलिस की अर्जी पर यह आदेश दिया. रिमांड पर लेने की अपनी अर्जी में पुलिस ने कहा कि उसे आरोपी को उन स्थानों पर ले जाने की जरूरत है, जहां वह पीड़िता के साथ गया था.उसने कहा कि जांचकर्ताओं की मंशा अपराध से संबंधित स्थानों पर तलाशी करके सबूत एकत्र करने की है.

यह घटना 14 फरवरी को तब सामने आई जब पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 23 साल की लड़की का शव बरामद किया.पुलिस ने कहा कि आरोपी ने अपनी दोस्त निक्की यादव से यह बात छिपाई थी कि वह दूसरी महिला से शादी रचाने जा रहा था. जब निक्की को शादी के बारे में पता चला तो उसकी आरोपी से कहासुनी हो गई, उसके बाद उसने निक्की को मार दिया. अब साहिल ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है.

Share:

सूफी संत शेख सलीम चिश्ती का किरदार निभाने जा रहे रहे हैं बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र

Wed Feb 15 , 2023
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता (Bollywood Actor) धर्मेंद्र (Dharmendra) सूफी संत शेख सलीम चिश्ती का किरदार (Role of Sufi Saint Sheikh Salim Chishti) निभाने जा रहे हैं (Is Going to Play) । 87 साल के अभिनेता धर्मेंद्र ने इससे जुड़ी एक तस्वीर भी शेयर की है, जिस पर लोग उन्हें खूब शुभकामनाएं दे रहे हैं। धर्मेंद्र […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved