भोपाल: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने से पहले शिवराज सरकार अब घोषणाओं पर तेजी के साथ अमल कर रही है. मंत्रालय में आज हुई शिवराज कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज की घोषणाओं को मंजूरी दे दी गयी. राज्य सरकार ने इंदौर में आईटी नीति के तहत इंफोसिस को दी गई 50 एकड़ जमीन वापस लेने का फैसला लिया है. इन्फोसिस को सरकार ने जो जमीन दी थी उस पर अभी तक निर्माण कार्य नहीं किया है, इसलिए सरकार उससे ये जमीन वापस ले रही है. कैबिनेट ने जमीन वापस लेने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.
पत्रकारों के लिए बड़ी खबर
कैबिनेट ने पत्रकार कल्याण योजना में संशोधन किया है. अब पत्रकार सम्मान निधि 10000 से बढ़कर 20000 करने पर कैबिनेट की स्वीकृति मिल गयी है. आर्थिक सहायता राशि भी 20000 से बढ़ाकर 40000 कर दी गयी है. इस बीच अगले हफ्ते मुख्यमंत्री चौहान मीडिया सेंटर का भूमि पूजन करेंगे. पत्रकार की मृत्यु होने पर परिवार को 8 लाख की मदद दी जाएगी. साथ ही बीमार पड़ने पर इलाज की राशि बढ़ाने को भी मंजूरी दी गई है.
शिवराज कैबिनेट के फैसले
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved