नई दिल्ली । ‘तिरंगा बाइक रैली’ में (In ‘Tiranga Bike Rally’) कई बड़े नेताओं (Many Big Leaders) ने स्पोर्ट्स बाइक और बुलेट (Sports Bikes and Bullets) चलाई (Drove) । दिल्ली में उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने लालकिले से विजय चौक तक ‘हर घर तिरंगा’ बाइक रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर कई बड़े नेता बाइक रैली में आकर्षण का केंद्र रहे, इनमें कुछ नेताओं ने स्पोर्ट्स बाइक चलाई तो महिला नेताओं ने बुलेट चलाई।
‘तिरंगा बाइक रैली’ में तमाम केंद्रीय मंत्री व सांसद शामिल हुए, वहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, सांसद संजय सेठ, शिपिंग एवं जहाजरानी राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर, सांसद राज्यवर्धन राठौर, सांसद सुशील कुमार सिंह, सांसद लल्लू सिंह और सांसद सुनीता दुग्गल ने स्पोर्ट्स बाइक चलाकर सबका दिल जीत लिया। मंत्रियों ने 650 सीसी बाइक और महिला सांसदों ने 350 सीसी तक की स्पोर्ट्स बाइक और बुलेट चलाई।
इस रैली का आयोजन संस्कृति मंत्रालय ने किया और इसमें वरिष्ठ नेताओं के अलावा सैकड़ों लोग शामिल हुए। सभी ने अपने-अपने दोपहिया वाहनों पर तिरंगा लगाया और रैली का हिस्सा बने। स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव भारत सरकार की एक पहल है। इसी के तहत लोगों को हर घर तिरंगा अभियान के माध्यम से घरों में तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में स्वतंत्रता दिवस से पहले अपने सोशल मीडिया के प्रोफाइल पिक्चर को बदल कर तिरंगे की तस्वीर लगा ली है। उन्होंने सभी देशवासियों से अपने-अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पिक्चर को बदलकर उसकी जगह तिरंगा लगाने को कहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved