मुंबई (Mumbai) । इस साल अब तक कई बड़ी फिल्में (Movies) रिलीज हुई हैं, लेकिन पिछले साल जैसा कमाल बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर अब तक नहीं दिख पाया है जिससे मेकर्स (film makers) निराश हैं। अब 15 अगस्त से लेकर दिवाली और क्रिसमस पर रिलीज होनेवाली इन फिल्मों से बंधी हैं सबकी उम्मीदें। इस साल हिंदी बॉक्स ऑफिस पर बड़े सितारों की ‘फाइटर’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘मैदान’ जैसी फिल्मों के अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के चलते निराशा का माहौल है। बॉक्स ऑफिस पर खोई रौनक लौटाने के लिए अब हर किसी की नजरें त्योहारों पर रिलीज होने वाली बड़ी फिल्मों पर हैं। पेश है एक रिपोर्ट :
बीता साल जहां बॉक्स ऑफिस के लिए काफी जोरदार था वहीं इस साल की पहली तिमाही काफी कमजोर रही। इस दौरान हिंदी बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही, जिसने बड़ी मुश्किल से 200 करोड़ रुपए की कमाई की। हालांकि फैंस को ईद पर रिलीज हुई अक्षय कुमार व टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ से भी काफी उम्मीदें थीं। लेकिन अफसोस कि ये दोनों ही फिल्में कुछ खास नहीं कर पाईं। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जहां पहले हफ्ते में 50 करोड़ की कमाई भी नहीं कर पाई। वहीं ‘मैदान’ तो इससे आधी भी कमाई नहीं कर पाई है। ऐसे में, बॉक्स ऑफिस धूम धड़ाके के लिए अब हर किसी की नजरें आने लोकसभा चुनाव के बाद त्योहारी रिलीज डेट्स पर आने वाली बड़े सितारों की मेगा बजट फिल्मों पर है।
जून से लौटेगी बॉक्स ऑफिस पर रौनक
साल के पहले चार महीने बीतने के बाद भी सूने पड़े बॉक्स ऑफिस पर रौनक लौटने के लिए फिल्मी दुनिया के जानकारों को फिलहाल चुनाव खत्म होने के बाद जून के महीने का इंतजार है। जून में भले ही कोई त्योहार ना हो, लेकिन स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों के चलते इसे हमेशा से कमाई का महीना माना जाता है। यही वजह है कि इस दौरान बड़ी फिल्में रिलीज होती रही हैं। चर्चा है कि प्रभास की मई में रिलीज होने फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ अब जून में रिलीज होगी। इसके अलावा कमल हासन की अप्रैल में रिलीज होने वाली फिल्म ‘इंडियन 2’ भी अब जून में रिलीज होगी। वहीं जून के महीने में दो बड़ी बॉलीवुड फिल्में कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’ और कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ भी रिलीज होंगी।
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ का जबर्दस्त क्रेज
त्योहारी रिलीज डेट की बात करें तो 15 अगस्त पर रिलीज होने वाली अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ का जबर्दस्त क्रेज है। चर्चा है कि इससे क्लैश टालने के लिए अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम 3’ की रिलीज भी पोस्टपोन हो गई है। हालांकि साल की आखिरी तिमाही सिनेमावालों के लिए काफी जोरदार होने वाली है। इस दौरान अक्टूबर के महीने में गांधी जयंती पर अक्षय कुमार की ‘स्काइफोर्स’ रिलीज होगी। वहीं दशहरे पर जूनियर एनटीआर की ‘देवरा’ आएगी। जबकि दिवाली पर साल का सबसे बड़ा क्लैश होने की संभावना है। जानकारों का कहना है कि दिवाली के लिए कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ जहां पहले से घोषित है। वहीं ‘सिंघम 3’ भी दिवाली पर आ सकती है। इसके अलावा साउथ की दो फिल्में रामचरण की ‘गेम चेंज’ और सूर्या की ‘कंगुवा’ भी दिवाली पर आ सकती हैं। उधर क्रिसमस की रिलीज डेट पर आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ और अक्षय कुमार की ‘वेलकम टु जंगल’ का जबर्दस्त क्लैश होने वाला है।
‘आने वाली हैं साउथ की बड़ी फिल्में’
अभी तक बॉक्स ऑफिस पर किसी फिल्म के अच्छा नहीं कर पाने से फिल्मी दुनिया के जानकार भी निराश हैं। इस बारे में बात करने पर प्रोड्यूसर व फिल्म बिजनेस एनालिस्ट गिरीश जौहर कहते हैं, ‘यह सच है कि इस साल अभी तक बॉलिवुड की कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। खासकर ईद रिलीज बड़े मियां छोटे मियां और मैदान के कमजोर प्रदर्शन करने से पूरे ट्रेड को झटका लगा है। बेशक ईद का त्योहार बॉक्स ऑफिस के लिहाज से काफी बड़ा माना जाता है। लेकिन इस बार इस पर कमाई काफी कम रही।’
सूर्या की कंगुवा और ऋषभ शेट्ट की कांतारा 2 पर भी लोगों की नजरें
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि आने वाले त्योहारों पर रिलीज होने वाली बड़े बजट की फिल्मों से फिर से बॉक्स ऑफिस पर रौनक लौट जाएगी। खासकर इस साल साउथ सिनेमा की ओर से भी जबर्दस्त लाइनअप रिलीज के लिए तैयार है। इनमें कमल हासन की इंडियन 2 से लेकर प्रभास की कल्कि 2898 एडी जल्द रिलीज होंगी। जबकि इंडिपेंडेंस डे पर अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का जबर्दस्त क्रेज नजर आ रहा है। वहीं साल के आखिर में जूनियर एनटीआर की देवरा, रामचरण की गेम चेंजर, सूर्या की कंगुवा और ऋषभ शेट्ट की कांतारा 2 पर सबकी नजरें रहेंगी। इनके अलावा बॉलिवुड की भी कई बड़ी फिल्में भी इस दौरान रिलीज होने वाली हैं।’
आने वाली बड़ी फिल्में
जून
कल्कि 2898 एडी
इंडियन 2
चंदू चैंपियन
15 अगस्त
पुष्पा 2
2 अक्टूबर
स्काइफोर्स
दशहरा
देवरा
दिवाली
भूलभुलैया 3
सिंघम 3
गेम चेंजर
कंगुवा
क्रिसमस
वेलकम टु जंगल
सितारे जमीन पर
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved