img-fluid

शिवराज कैबिनेट मीटिंग में लिए गए कई बड़े फैसले, भिंड और सिंगरौली में बनेगी नई तहसील

March 21, 2023

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election) से पहले कई बड़े ऐलान किए जा रहे है। इसी सिलसिले में मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की अध्यक्षता में विधानसभा में कैबिनेट बैठक (cabinet meeting) आयोजित हुई। बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। कैबिनेट में कुंडलपुर क्षेत्र (Kundalpur area) को पवित्र क्षेत्र घोषित किया गया है। ग्वालियर में हिंदी भवन बनेगा।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्री-परिषद की बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। दमोह जिले के कुंडलपुर सिद्ध क्षेत्र और श्री जागेश्वर नाथ तीर्थ क्षेत्र बांदकपुर को पवित्र क्षेत्र घोषित किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।


कैबिनेट बैठक में लिए गए ये बड़े फैसले
निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर को अनुविभाग घोषित करने का निर्णय लिया गया। एसडीएम कार्यालय के कुशल संचालन के लिए विभिन्न पद भी स्वीकृत किए गए।
भिंड जिले की अमायन ग्राम पंचायत को तहसील बनाने, सिंगरौली जिले के दुधमनिया को नई तहसील बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई।
कैबिनेट द्वारा प्रदेश में 184 नई स्वास्थ्य संस्थाओं की स्थापना और उन्नयन का अनुमोदन किया गया। जिसमें 10 सिविल अस्पताल, 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 11 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 157 उप-स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना और उन्नयन शामिल है।
जल जीवन की विभिन्न परियोजनाओं के क्रियान्वयन को मंजूरी मिली है।
24 मार्च को रोजगार दिवस मनाया जाएगा।
22 मार्च से प्रत्येक पंचायत में लाड़ली बहना से जुड़े कार्यक्रम, माता के भजनों का कार्यक्रम।
23 मार्च को यूथ महापंचायत भोपाल में होगी। 9 अप्रैल को किसान सम्मेलन का आयोजन होगा।
27 मार्च को एमएसएमई के तहत 572 करोड़ रुपए की सब्सिडी सीधे खातों में ट्रांसफर होगी।

Share:

अतीक अहमद के ऑफिस पर पुलिस की छापेमारी, करोड़ों रुपये बरामद

Tue Mar 21 , 2023
प्रयागराज। प्रयागराज (Prayagraj) में अतीक अहमद (ateek Ahmed) के चकिया स्थित ऑफिस पर मंगलवार को बड़ी संख्या में पुलिस बल (Police Force) के साथ छापा मारा गया। इस दौरान कई असला एवं करोड़ों रुपये कैश बरामद हुए हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि अतीत गैंग के लोगों ने और उसके परिवार के सदस्यों ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved