नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनी(telecom company) भारती एयरटेल (Airtel) ने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई सारे प्रीपेड प्लान उपलब्ध करा दिए हैं। इस प्लान्स में 1जीबी डाटा से लेकर 3 जीबी डाटा प्रतिदिन और अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited Calling) के प्लान भी मौजूद हैं। एयरटेल में कई प्लान में आपको डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ कई सारे एडिशनल बेनिफिट्स भी मिलते हैं। यदि आप भी किसी ऐसे ही अधिक डाटा के साथ OTT सब्सक्रिप्शन (OTT subscription) वाले प्लान की तलाश में हैं तो एयरटेल का 999 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
एयरटेल के 999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में आपको 2.5GB डाटा प्रतिदिन के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। इस प्लान में आपको प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं। हाई स्पीड इंटरनेट लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की 64kbps की स्पीड से मिलता है।
एयरटेल के 999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें अमेजन प्राइम (Amazon Prime) की मेंबरशिप भी मिलती है। इसकी वैलिडिटी भी तीन महीने के लिए मिलती है। साथ ही आपको Airtel Xstream मोबाइल का सब्सक्रिप्शन मिलता है और SonyLiv को भी एयरटेल एप की मदद से देखा जा सकता है। इतना ही नहीं इस प्लान के साथ आपको विंक (Wynk) म्यूजिक एप पर फ्री गाने सुनने की सुविधा और फ्री हैलो ट्यून्स का लाभ भी मिलता है। 999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में आपको इन सब बेनिफिट्स के साथ फास्टैग पर 100 रुपये का कैशबैक भी मिलता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved