बड़ी खबर व्‍यापार

PNB, ICICI, HDFC सहित कई बैंकों ने कर्ज पर ब्याज दरें बढ़ाईं, महंगा होगा लोन

-रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (बीआरएलएलआर) में 0.50 फीसदी का हुआ इजाफा

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI)) के रेपो रेट में बढ़ोत्तरी (hike in repo rate) के बाद कई बैंकों ने कर्ज की ब्याज दर (Banks loan interest rate) बढ़ाना शुरू कर दिया है। निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) (Punjab National Bank (PNB)), बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) (Bank of Baroda (BOB)) और बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) (Bank of India (BOI)) ने भी रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (बीआरएलएलआर) में 0.50 फीसदी का इजाफा किया है।


सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने रेपो बेस्ड लेंडिंग रेट्स में 0.50 फीसदी का इजाफा किया है। पीएनबी ने कर्ज की ब्याज दर 6.90 फीसदी से बढ़ाकर 7.40 फीसदी कर दिया है। बैंक की बढ़ी हुई नई ब्याज दरें गुरुवार से लागू हो गई है। बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने भी बीआरएलएलआर को बढ़ाकर 7.40 फीसदी कर दिया है। बीओबी की नई दरें 9 जून, 2022 से लागू हो गई है।

इसके अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के के बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने भी कर्ज की ब्याज दर में 0.50 फीसदी का इजाफा किया है। बीओआई की बीआरएलएलआर दर 7.25 फीसदी से बढ़ाकर 7.75 फीसदी हो गया है। बैंक की नई ब्याज दरें 8 जूनख्2022 से ही प्रभावी हो गई है। इससे पहले निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई ने भी कर्ज की ब्याज दर में 0.50 फीसदी का इजाफा किया था।

उल्लेखनीय है कि आरबीआई ने एक दिन पहले नीतिगत ब्याज दर (रेपो रेट) में 0.50 फीसदी का इजाफा कर 4.90 फीसदी कर दिया था। रिजर्व बैंक के रेपो रेट में बढ़ोत्तरी के बाद सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के बैंकों ने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट में बढ़ोत्तरी किया है। बैंकों के कर्ज की ब्याज दर में इजाफा के बाद इन बैंकों से जुड़े ग्राहकों को कार लोन, होम लोन और ऑटो लोन लेना और महंगा होगा और मौजूदा लोन की ईएमआई की दरें बढ़ जाएगी।

आईसीआईसीआई बैंक ने कर्ज पर ब्याज दर 0.50 फीसदी बढ़ाया
निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े आईसीआईसी बैंक ने भी लेंडिंग रेट यानी उधार पर लगने वाली ब्याज दर में 0.50 फीसदी का इजाफा किया है। नई दरें 9 जून, गुरुवार से लागू हो गई हैं।

इस बढ़ोतरी के बाद आईसीआईसी बैंक के उधार पर लगने वाली ब्याज दर 8.10 फीसदी से बढ़कर 8.60 फीसदी हो गया। इस वृद्धि की वजह से बैंक के ग्राहकों का होम लोन, ऑटो लोन की ईएमआई भी बढ़ जाएगी। ऐसे में संभावना है कि आईसीआईसीआई बैंक के बाद अन्य बैंक भी उधारी पर ब्याज दर में बढ़ोतरी कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि आरबीआई ने एक दिन पहले द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा (एमपीसी) की बैठक के बाद नीतिगत ब्याज दर (रेपो रेट) में 0.50 फीसदी का इजाफा कर 4.90 फीसदी कर दिया है। इससे पहले गत 4 मई को रिजर्व बैंक ने अचानक रेपो रेट में 0.40 फीसदी का इजाफा किया था। बैंक के कर्ज पर ब्याज दर महंगा करने के पीछे यही वजह माना जा रहा है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

अंतरराष्ट्रीय बाजार से कोयला आयात करेगी कोल इंडिया, 24.16 लाख टन कोयले के लिए टेंडर जारी

Fri Jun 10 , 2022
नई दिल्ली। घरेलू जरूरत के मुताबिक कोयला की सप्लाई (coal supply) कर पाने में हो रही पेरशानी के बाद केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय (Union Ministry of Power) की सलाह पर देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी (Country’s largest coal producing company) कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) (Coal India Limited (CIL)) ने अंतरराष्ट्रीय बाजार (international market) से […]