• img-fluid

    प्लास्टिक सर्जरी को लेकर Priyanka Chopra, Anushka समेत कई एक्ट्रेस ने रखी खुलकर बात

  • April 09, 2021

    मुंबई। बॉलीवुड (Bollywood) में बहुत सारी एक्ट्रेस हैं जिनकी खूबसूरती के चर्चे विदेशों तक हैं। बी-टाउन में कई ऐसी अभिनेत्रियां है, जिन्होंने अपनी खूबसूरती के लिए प्लास्टिक सर्जरी को अपनाया भी है। अपने लुक्स को और भी बेहतर करने के लिए, ये कॉस्मेटिक सर्जरी(Cosmetic Surgery), जैसे कि नोज स्लिम (Nose Slim) करना, होंठों को भरना, और फेस फिलर्स (Face fillers) जैसी कई सर्जरी (Surgery) की मदद लेते है। इसमें प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) से लेकर अनुष्का शर्मा(Anushka Sharma), आयशा टाकिया (H) तक का नाम शामिल है।



    अनुष्का शर्मा


    अनुष्का शर्मा ने फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से बॉलीवुड में, अपनी बेहतरीन शुरुआत की। कुछ समय बाद इस सेलिब्रिटी ने लोगों के ध्यान में आने के बाद सुर्खियां बटोरीं क्योंकि इनके होंठ पहले से काफी अलग लग रहें थे। इस पर करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के दौरान एक्ट्रेस के फेशियल बदलाव पर भी काफी चर्चा हुई थी। अभिनेत्री ने बात कबूल करते हुए कहा था, ‘मेरे पास कुछ भी छिपाने का नहीं है। जब मैंने अपने लिप जॉब पर खुलकर बात कि तो कई लोगों ने मेरी सराहना की। मैंने ऐसा फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ के लिए किया था। मैं झूठ नहीं बोलूंगी और न ही इसके बारे में बात करने से कतराऊंगी। मैं इसे पूरी तरह अपनाती हूं और मैं फैन्स से गुजारिश करना चाहूंगी कि मैं भी एक इंसान हूं, परफेक्ट नहीं हूं।

    प्रियंका चोपड़ा


    बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाली प्रियंका चोपड़ा भी प्लास्टिक सर्जरी करवा चुकी हैं। उन्होंने अपने नाक की सर्जरी करवाई है। तस्वीर में आप ये अंतर साफ देख सकते हैं। वहीं, प्रियंका ने किताब ‘अनफिनिश्ड’ में इस बारे में खुलकर बात की है। प्रियंका ने लिखा, ‘मुझे नोज में दिक्कत थी। मैं डॉक्टर के पास सर्जरी के लिए गई, जहां डॉक्टर की गलती से मेरी नाक का ब्रिज टूट गया। जब पट्टियां हटाने की बारी आई तो मैं और मां हम दोनों ही स्थिति देखकर टूट गए थे। मेरी असली नाक खत्म हो चुकी थी। मेरा चेहरा पूरी तरह से अलग दिख रहा था। मैं वह खुद नहीं थी। मैं टूटा हुआ महसूस कर रही थी। मैं जब भी खुद को शीशे में देखती थी तो लगता था कोई अनजान इंसान मुझे देख रहा है। मैं इससे बाहर नहीं आ पा रही थी। मुझे प्लास्टिक चोपड़ा के नाम से बुलाया जाने लगा। ट्रोलिंग देखकर मैंने इस पर चुप्पी साधने का निर्णय लिया। नोज ठीक करने के लिए मैंने कई सर्जरी कराई और बाद में खुद को बेहतर रूप में अपनाया।

    श्रुति हासन

    श्रुति हासन होंठ की सर्जरी कराने को लेकर अफवाहों में थी और इस बारे में उन्होंने खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि वह अपने शरीर के साथ जो कुछ भी करती है वह उसका निजी काम है और वह ट्रोल्स के प्रति जवाबदेह नहीं है। श्रुति ने कहा था ‘कोई भी व्यक्ति हो चाहे वो मशहूर हो या नहीं वो किसी को जज नहीं कर सकता। मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि यह मेरा जीवन, मेरा चेहरा है और हां मैंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है जिसे मैं स्वीकार करने में शर्मिंदा नहीं हूं। क्या मैं इसे बढ़ावा दे रही हूं? नहीं। मैं इसके खिलाफ हूं? नहीं। यह मेरे जीने का तरीका है।’

    आयशा टाकिया


    फिल्मी दुनिया में आयशा टाकिया ने अपने सुंदर चेहरे के साथ कई लोगों के होश उड़ाए है। लेकिन लिप सर्जरी के बाद ऐसा नहीं है। इसे लेकर फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। बाद में आयशा ने इन्हें मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा कि जब मेरे बारे में बातें बनने लगीं तो मैंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि कैसे लोगों को खुद को अपनाना चाहिए, न कि उन लोगों की बातों पर ध्यान देना चाहिए जो हमेशा आपको नीचे गिराने में लगे होते हैं। खुद को बचाओ मत जब आपने कुछ गलत किया ही नहीं है तो। मुझे इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ा और मैं इससे आगे भी बढ़ चुकी हूं।

    अदिति राव हैदरी


    अदिति राव हैदरी की ख़ूबसूरती के सभी कायल हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक अदिति ने नाक की सर्जरी करवाई है। हालांकि, एक्ट्रेस से जब-जब इस बारे में पूछा गया उन्होंने इन खबरों पर चुप्पी साधे रखी या फिर इन पर बात करने से इनकार कर दिया।

    राखी सावंत


    राखी सावंत को बॉलीवुड की आइटम-गर्ल के रूप में लेबल किया जाता है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘अग्निचक्र’ से की थी। खुद को और आकर्षक बनाने के लिए राखी ने सर्जरी का सहारा लिया। राखी ने कई सर्जरी करवाई है जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलर्स प्लास्टिक की दुकान तक कह चुके हैं। सोशल मीडिया पर आज भी लोग उन्हें ट्रोल करते हैं। राखी इस बात को कई बार सार्वजानिक तौर पर स्वीकार कर चुकी हैं।

    Share:

    दुनिया भर में कोरोना से हाहाकार, 29 लाख से अधिक लोगों की अब तक मौत

    Fri Apr 9 , 2021
    वाशिंगटन। दुनिया में कोरोना वायरस World corona virus (Covid-19) महामारी ( Pandemic) से 29 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी तथा 1.33 करोड़ लोग संक्रमित है। अमेरिका ( America) की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (John hopkins university) के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र science and engineering center (cssse) की ओर से जारी ताजा आँकड़ों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved