• img-fluid

    Raja Ram की नगरी में तैयार होगा Mission 2023 का Mantra

  • March 13, 2021

    • 6 और 7 अप्रैल को ओरछा (Orcha) में होगा कांग्रेस विधायकों (Congress MLA) को प्रशिक्षण
    • ट्रेनिंग के बाद विधायक जनता को बताएंगे- हम बुरे नहीं, अच्छे हैं

    भोपाल। आगामी विधानसभा (Vidhan Sabha) को लेकर कांग्रेस अभी से मिशन मोड (Mission Mod) में नजर आ रही है। इसके लिए पार्टी अपने सभी 96 विधायकों को प्रशिक्षण देने जा रही है। पार्टी 6-7 अप्रैल को ओरछा में विधायकों को प्रशिक्षण देकर उन्हें नगरी निकाय चुनाव के साथ ही मिशन 2023 (Mission 2023) को जीतने का मंत्र देगी। इस दौरान विधायकों को बताया जाएगा कि किस तरह भाजपा (BJP) को घेरा जाए और जनता के बीच उसकी खामियों को गिनाया जाए। कांग्रेस (Congress) नेताओं का कहना है कि भाजपा (BJP) ने भले ही तोड़-फोड़कर सरकार बना लिया है, लेकिन जनता उसके खिलाफ है। ऐसे में कांग्रेस (Congress) नेता अब मैदानी मोर्चा संभालेंगे। इसके लिए ओरछा में दो दिनों तक विधायकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। कमलनाथ (Kamalnath) अपनी टीम को अप्रैल महीने में ओरछा में मिशन 2023 का मंत्र देने की तैयारी में हैं। कांग्रेस (Congress) पार्टी ने तय किया है कि 6-7 अप्रैल को ओरछा (Orcha) में कांग्रेस (Congress) विधायकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। विधायकों को आगामी नगरी निकाय चुनाव के साथ ही मिशन 2023 के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। विधायकों को भाजपा (BJP ) के मुकाबले अपनी छवि को कैसे आम लोगों में बेहतर बनाना है, यह भी बताया जाएगा।

    बहुत कुछ सीखेंगे विधायक (MLA)
    पूर्व मंत्री और कांग्रेस (Congress) नेता सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने कहा कि यदि नगरी निकाय चुनाव टाल दिए जाते हैं तो कांग्रेस (Congress) पार्टी राम की नगरी ओरछा में कांग्रेस (Congress) विधायकों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेगी। 6 और 7 अप्रैल को 2 दिन का प्रशिक्षण शिविर होगा। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय नेता विधायकों को अपने विधानसभा क्षेत्र में पकड़ मजबूत बनाने, सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने, संगठन को मजबूती देने समेत साल 2023 के चुनाव को लेकर मंत्र देंगे। साथ ही 2 दिन के प्रशिक्षण शिविर के दौरान विधायकों को रामराजा मंदिर के भी दर्शन कराए जाएंगे।

    भाजपा (BJP) ने कांग्रेस (Congress) पर कसा तंज
    राम की नगरी में कांग्रेस के विधायकों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने पर भाजपा (BJP) ने कांग्रेस (Congress) पर तंज कसा है। भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Sharma) ने कहा है कि सत्ता में रहते हुए कमलनाथ (Kamalnath) ने ओरछा (Orcha) में महोत्सव का आयोजन किया था और सत्ता से उनका नमस्ते हो गया था। एक बार फिर सत्ता में वापसी करने के लिए कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ढोंग करने का काम कर रही है, लेकिन रामलला की कृपा अब कांग्रेस (Congress) पर नहीं बरसेगी।

    कांग्रेस (Congress) की ट्रेनिंग का कोई औचित्य नहीं
    भाजपा (BJP) के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल (Rajneesh Agarwal) ने कहा है कि कांग्रेस के पहले हुए प्रशिक्षण का हश्र यह हुआ है कि कई विधायक दल बदल कर भाजपा (BJP) में शामिल हो गए हैं। ऐसे में कांग्रेस (Congress) के प्रशिक्षण वर्ग का कोई औचित्य नहीं है। प्रशिक्षण वर्ग के बाद भी कांग्रेस में गुटबाजी नहीं थमेगी। गौरतलब है कि हाल ही में मार्च की शुरुआत में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ओरछा में पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन किया था और इसी के साथ यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का खाका खींचा था।

    Share:

    रॉबर्ट वाड्रा-फिरोज गांधी का फर्क समझिए

    Sat Mar 13 , 2021
    – आर.के. सिन्हा कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा का आजकल एक नया चेहरा सबके सामने आ रहा है। वे टोयोटा लैंड क्रूजर एसयूवी में लॉकडाउन के कारण सड़कों पर पैदल ही निकले प्रवासी मजदूरों के पास पहुंचते हैं। उन बेबस मजदूरों के साथ कुछ वक्त गप्पें लगाकर अपनी महंगी एसयूवी में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved