डेस्क: मंसूर अली खान की ओर से अभिनेत्री तृषा कृष्णन के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी को लेकर इन दिनों काफी विवाद चल रहा है. ये मामला अब और भी गर्माता नजर आ रहा है. दरअसल, तमिल नाडु पुलिस ने अब मंसूर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. हालांकि, मंसूर ने खुद पर लगे इन आरोपों को खारिज किया है.
द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, मंसूर अली खान के खिलाफ उनके अभद्र बयानों को लेकर केस दर्ज हो गया है. अब वो अपनी इन टिप्पणियों के लिए बुरी तरह फंसते दिख रहे हैं. बता दें कि मंसूर अली खान का एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में मंसूर अली खान तृषा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते दिख रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद मंसूर अली खान को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ रहा है. वहीं, कई सितारों समेत फैंस तृषा के सपोर्ट में पोस्ट कर रहे हैं. इस लिस्ट में एक्टर चिरंजीवी भी शामिल हैं. जो तृषा के सपोर्ट में उतरे हैं.
महिला आयोग ने भी लिया एक्शन
आपको बता दें कि मंसूर अली खान के इस बयानबाजी मामले के बाद NCW यानी राष्ट्रीय महिला आयोग भी उनके खिलाफ एक्शन लेने पर मजबूर हो गया. उधर, तमिलनाडु के नुंगमबक्कम में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है. ये मामला आईपीसी की धारा 354A और 509 के तहत दर्ज किया गया है.
क्या था पूरा मामला
दरअसल, मंसूर अली खान ने तृषा को लेकर कहा था कि “जब उन्होंने तृषा के साथ फिल्म करने की बात सुनी तो उन्होंने सोचा कि फिल्म में एक बेडरूम सीन भी होगा. ऐसे में वो सोचे कि वो तृषा को भी ठीक उसी तरह बेडरूम में ले जा सकते है जैसे अपनी पिछली फिल्मों में बाकी एक्ट्रेसेस को ले गए हैं.” आगे मंसूर ये भी बोले कि “उन्होंने ऐसे सीन कई फिल्मों में किए हैं लेकिन इन लोगों ने कश्मीर शेड्यूल के दौरान सेट पर तृषा को उन्हें दिखाया तक नहीं.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved