• img-fluid

    मानसी तक्षक ने फिल्म ‘एनिमल’ में बॉबी देओल संग रेप सीन पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

  • December 09, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा (Director Sandeep Reddy Vanga) की फिल्म ‘एनिमल’ (Movie ‘Animal’) इस वक्त हर तरफ चर्चा में बनी हुई है। 1 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान (storm at the box office) ला दिया है। महज नौ दिनों में ही इस मूवी ने कई रिकॉर्ड ब्रेक किए हैं। फिल्म में रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor) और बॉबी देओल (Bobby Deol) की एक्टिंग (Acting) को भी खूब पसंद किया जा रहा है। मूवी में एक्शन सीक्वेंस, इंटीमेट सीन्स और हिंसा को जमकर भी दिखाया गया, जिसे लेकर काफी विवाद भी देखने को मिल रहा है। मूवी में बॉबी देओल के किरदार अबरार हक ने जिस तरह से तीसरी शादी के बाद अपनी पहली और दूसरी पत्नियों के साथ हिंसक बर्ताव किया उसकी काफी निंदा हो रही है। इसी बीच अब मूवी में बॉबी की तीसरी पत्नी का रोल निभाने वाली मानसी तक्षक (Mansi Takshak.) ने इस सीन पर बात की है।


    एनिमल में मैरिटल रेप सीन
    मानसी तक्षक ने हाल ही में जूम एंटरटेनमेंट को अपना इंटरव्यू दिया है। इस दौरान मानसी ने अपने मैरिटल रेप सीन पर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा, ‘ये वाकई में बेहद चौंकाने वाला है। किसी को भी इस तरह की उम्मीद नहीं थी कि शादी का सीन इस तरह से खत्म होगा। इसमें दिखाया गया कि जब अबरार को जब उसके भाई की मौत की खबर मिलती है तो वह बेहद गुस्से में आ जाता है। ये सुनते ही वह अपने मैनेजर को मौत के घाट उतारता है। इसके बाद वो तीसरी पत्नी को असॉल्ट करता है और फिर अपनी पहले की दोनों पत्नियों से बेडरूम में चलने के लिए कहता है और उनके साथ भी वॉयलेंस करता है।

    मैं नहीं चाहती कभी मेरे साथ…
    इसके बाद मानसी कहती हैं, ‘ये रियल लाइफ में किसी के लिए भी बेहद दर्दनाक होगा। लेकिन फिल्म में बॉबी देओल जो कि एक विलेन हैं उनके किरदार को जानवर दिखाने के लिए ऐसा किया गया। लेकिन मैं नहीं चाहूंगी कि मेरी शादी में ऐसा कभी हो!’ इसके बाद मानसी ने इस सीन को लेकर की जा रही आलोचना पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, ‘अगर आप इसका पहले का सीन देखते जो किस शादी का था वो बेहद प्यारा था।

    Share:

    शुभमन गिल बोले - बंदर के काटने की वजह से इतने फिट हैं रिंकू सिंह, BCCI ने शेयर किया वीडियो

    Sat Dec 9 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) के साउथ अफ्रीका दौरे (South Africa tour) का आगाज कल यानी 10 दिसंबर को डरबन में खेले जाने वाले पहले टी20 से होने जा रहा है। इस मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (Board of Control for Cricket in India i.e. BCCI) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved