नई दिल्ली। दिल्ली की रामलीला (Ramlila) में राजनीतिक हस्तियां भी किरदार निभाएंगी। इस साल की रामलीला (Ramlila) में भाजपा सांसद मनोज तिवारी (MP Manoj Tiwari) परशुराम की भूमिका निभाएंगे। वहीं, दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता राजा जनक बनेंगे तो पूर्व विधायक विजय जौली ऋषि (Jolly Rishi) वशिष्ठ की भूमिका निभाएंगे। टीवी कलाकार हिमांशु सोनी एवं समीक्षा भटनागर जैसे जाने-पहचाने चेहरे भी रामायण के पात्रों की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
उन्होंने बताया कि समारोह शुरू हो चुके हैं और दिल्ली-एनसीआर के स्कूल के बच्चे बुधवार को रामलीला में प्रस्तुति देंगे। समिति ने युवाओं को सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने और उससे जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु सोशल मीडिया पर प्रभावशाली लोगों को भी प्रचार की मंजूरी दी है। इस साल युवाओं को रामलीला के लिए आकर्षित करने के मकसद से सोशल मीडिया पर प्रभाव डालने वाले लोगों की मदद ली गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved