img-fluid

मध्यप्रदेश के नए राज्य निर्वाचन आयुक्त होंगे मनोज श्रीवास्तव

December 31, 2024

भोपाल। पूर्व आईएएस अधिकारी मनोज श्रीवास्तव (Former IAS officer Manoj Shrivastava) मध्यप्रदेश के नए राज्य निर्वाचन आयुक्त (New State Election Commissioner0 होंगे। श्रीवास्तव 1 जनवरी से अपना कार्यभार संभालेंगे। वर्तमान में श्रीवास्तव प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग के सदस्य पद की जिम्मेदारी निभा रहे थे, उन्होंने इस पद से मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। सामान्य प्रशासन विभाग ने उनकी नियुक्ति संबंध आदेश जारी कर दिए है।

आदेश के अनुसार श्रीवास्तव की नियुक्ति 6 वर्ष या 66 वर्ष की आयु पूर्ण होने, जो भी पहले हो तक की अवधि के लिए होगी। मनोज श्रीवास्तव 1987 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं। उनको प्रशासनिक काम का अच्छा अनुभव है। इससे प्रदेश में राज्य निर्वाचन के माध्यम से होने वाले चुनाव के संचालन को प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी।

सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार शाम को श्रीवास्तव की नियुक्ति का आदेश जारी किया है।


श्रीवास्तव प्रदेश सरकार के विभागों में कई अहम पदों पर रहे। वह 2021 में पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए थे। श्रीवास्तव को केंद्रीय हिंदी संस्थान से स्वामी विवेकानंद पुरस्कार और ‘अंतर्राष्ट्रीय विमानन पुरस्कार’ से भी सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा, वे महात्मा गांधी द्वारा स्थापित राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के हिंदी भवन से प्रकाशित साहित्यिक पत्रिका ‘अक्षरा’ के प्रधान संपादक भी हैं।

Share:

भाजपा शासित राज्यों में बढ़ रही हैं दलित उत्पीड़न की घटनाएं - कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा

Tue Dec 31 , 2024
चंडीगढ़ । कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा (Congress MP Kumari Sailja) ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में (In BJP ruled States) दलित उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही हैं (Incidents of Dalit oppression are Increasing) । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा शासित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved