मुंबई। निर्देशक ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष (Om Raut Fil Aadiurush), 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म की रिलीज से पहले जहां दर्शकों में इसको लेकर काफी उत्साह था तो वहीं रिलीज के बाद फिल्म को काफी ट्रोल किया गया। फिल्म के डायलॉग्स को भद्दा कहा गया, और किरदारों के लुक्स की वजह से सनातन धर्म का मजाक उड़ाने तक के आरोप मेकर्स पर लगाए गए। मेकर्स के साथ ही फिल्म के लेखक मनोज मुंतशिर ने आदिपुरुष को काफी सपोर्ट किया लेकिन अब उन्होंने आखिरकार माफी मांग ली है।
मनोज मुंतशिर का ट्वीट
मनोज मुंतशिर ने ट्विटर पर आदिपुरुष विवाद पर रिएक्ट करते हुए माफी मांगी है। मनोज मुंतशिर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैं स्वीकार करता हूं कि फिल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं। अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा मांगता हूं। भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved