मुंबई। मनोज कुमार (Manoj Kumar) अब इस दुनिया में नहीं रहे। बीते शुक्रवार को एक्टर के निधन की खब सामने आई थी। शनिवार दोपहर एक्टर का अंतिम संस्कार किया गया।
मनोज कुमार के निधन पर एक्ट्रेस मौसमी चैटर्जी ने एक्टर के साथ शूटींग के दिनों के किस्से शेयर किए। एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म रोटी कपड़ा और मकान की शूटिंग के दौरान मनोज कुमार एक्ट्रेस से इतना नाराज हो गए थे कि उन्होंने अपनी फिल्म का गाना ‘हाय हाय ये मज़बूरी’ उनसे छीन कर जीनत अमान को दे दिया था। ये पॉपुलर गाना पहले उन्हीं पर फिल्माया जाना था।
इसी बातचीत में मौसमी ने मनोज कुमार की तारीफ भी की। उन्होंने कहा, “वह एक बहुत अच्छे डायरेक्टर थे और अगर समय कम भी होता तो भी वह इसे इस तरह से मैनेज कर देते थे कि आपको कभी पता ही नहीं चलेगा कि उन्होंने यह सब कैसे संभाला। वह एक बार में तीन-चार पेज के सीन शूट कर सकते थे। वह रिहर्सल, लाइटिंग और कैमरामैन के लिए आधा दिन लेते थे और फिर शॉट के लिए जाते थे। वह इस तरह के व्यक्ति थे। वह शूटिंग के मामले में बहुत समय के पाबंद थे और वह बहुत मेहनत करते थे।” अब मनोज कुमार इस दुनिया में नहीं रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved