• img-fluid

    Manoj Bajpayee की फिल्म? OTT पर रिलीज होने जा रही ‘भैया जी’

  • July 20, 2024

    मुंबई (Mumbai)! बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की फिल्म भैया जी इस साल मई में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) के करियर की सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक है। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह फिल्म मनोज बाजपेयी के करियर की 100वीं फिल्म है। सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद, इस फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट का भी ऐलान हो गया है। अगर आप यह फिल्म सिनेमाघर में नहीं देख पाए थे तो अब आराम से घर बैठे मनोज बाजपेयी की इस फिल्म को देख सकते हैं।

    कब और कहां आएगी मनोज बाजपेयी की फिल्म?
    जी5 ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर ये जानकारी दी कि यह फिल्म 26 जुलाई को ओटीटी पर रिलीज होगी। जी 5 ने फिल्म की ओटीटी रिलीज वाले पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- रॉबिनहुड नहीं, रॉबिनहुड के बाप हैं। आ रहे हैं भैया जी, तबाही मचाने। आप इस फिल्म को 26 जुलाई से जी5 पर देख सकते हैं।



    फैंस हुए उत्साहित
    फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट अनाउंस होते ही फैंस उत्साहित हो गए हैं। कमेंट्स सेक्शन में फैंस ने अपनी खुशी जाहिर की है। एक यूजर ने लिखा- भैया जी सुपरहीरो। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि भैया जी का पार्ट 2 आना चाहिए या इसके बाद की स्टोरी या इसके पहले की स्टोरी बाजपेयी जी।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by ZEE5 (@zee5)


    मनोज बाजपेयी के साथ नजर आएंगे ये कलाका
    मनोज बाजपेयी की इस फिल्म को अपूर्व सिंह कार्की ने डायरेक्ट किया है। बता दें, मनोज बाजपेयी ने मनोज बाजपेयी का लीगल ड्रामा, ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ भी डायरेक्ट किया है। वहीं, फिल्म की कहानी लिखी है दीपक किंगरानी ने। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी के अलावा सुविंदर विक्की, जतिन गोस्वामी, विपिन शर्मा और जोया हुसैन जैसे कलाकार नजर आएंगे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 11.52 करोड़ की कमाई की थी। यह फिल्म 24 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

    Share:

    MP: एक्टर रणदीप हुडा को HC से झटका, राजस्व विभाग का नोटिस रद्द करने के किया इनकार

    Sat Jul 20 , 2024
    भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट (Madhya Pradesh High Court) ने कान्हा राष्ट्रीय उद्यान (Kanha National Park) के नजदीक स्थित जमीन पर कथित अवैध निर्माण (Illegal construction) के लिए फिल्म अभिनेता रणदीप हुडा (Film actor Randeep Hooda) के खिलाफ जारी कारण बताओ नोटिस को रद्द करने से इनकार कर दिया। हालांकि कोर्ट ने यह सुनिश्चित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved