img-fluid

50 दिन के लिए अंडरग्राउंड हुए मनोज बाजपेयी, ये थी बड़ी वजह

February 10, 2021

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी ने अपनी अदाकारी के दम पर दर्शकों के दिल में अलग जगह बनाई है। फिल्मों में जरूर वे सहकलाकार के रोल में नजर आते हैं, लेकिन ओटीटी पर तो बतौर लीड हीरो भी वे अपनी पहचान बना चुके हैं। अब खबर आ रही है कि मनोज बाजपेयी ने अपने नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है। इस प्रोजेक्ट के लिए मनोज ऐसी तैयारी करने जा रहे हैं जो आज से पहले उन्होंने कभी नहीं की।


खबर है कि कि मनोज इस बार अंडरग्राउंड होने जा रहे हैं। वे पूरी दुनिया से अपना संपर्क काटने वाले हैं और खुद को एकदम आइसोलेट में रखेंगे। अभी तक उनकी इस नई फिल्म की ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन मनोज की तैयारी देख लग रहा है कि वे कुछ बड़ा करने जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक मनोज बाजपेयी कुल 50 दिन अंडरग्राउंड रहने वाले हैं। वे 15 दिन एक वर्कशॉप अटेंड करने वाले हैं जहां पर उनके रोल को लेकर काफी कुछ सिखाया जाएगा।


बताया जा रहा है कि मेकर्स इस बात से खासा खुश हैं कि मनोज बाजपेयी जैसा आला दर्जे के अभिनेता भी उनकी वर्कशॉप अटेंड कर रहा है और अपने किरदार के लिए इतनी मेहनत कर रहा है। इस खास वर्कशॉप को डायरेक्टर कनु बहल आयोजित कर रहे हैं। उन्होंने बड़े पैमाने पर इस वर्कशॉप की तैयारी की है और काफी कुछ एक्सपलोर करने का मौका दिया है। मनोज भी इस तैयारी से खुश हैं। वैसे इस समय मनोज बाजपेयी अपनी अपकमिंग सीरीज द फैमिली मैन 2 की वजह से भी सुर्खियों में चल रहे हैं। सीरीज की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई है। अब इसे गर्मियों में रिलीज करने की तैयारी है।

Share:

सर्दियों के मौसम में सोंठ (Dry gourd) का सेवन है बेहद फायदेमंद

Wed Feb 10 , 2021
सर्दी के मौसम में अदरक का इस्तेमाल सुबह की चाय से लेकर रात की सब्जी तक में किया जाता है। लेकिन जब इसे सुखा कर व पीसकर तैयार किया जाता है तो यह एक मसाले की शक्ल ले लेता है, जिसे सोंठ (Dry gourd) कहा जाता है। अधिकतर लोग अपने घरों में सोंठ का प्रयोग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved