मुंबई (Mumbai) । मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने कई बढ़िया फिल्मों में दमदार भूमिकाएं निभाई हैं. कुछ वक्त पहले एक्टर ने लेजेंडरी डायरेक्टर यश चोपड़ा (Director Yash Chopra) संग काम करने के अपने एक्सपीरिएंस को शेयर किया था. मनोज ने यश चोपड़ा की फिल्म ‘वीर जारा’ में काम किया था. अब एक्टर का कहना है कि फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस करने के बावजूद उन्हें महसूस हुआ था कि उनका रोल शाहरुख खान के जितना जरूरी था.
मनोज बाजपेयी ने की फिल्म पर बात
मनोज बाजपेयी ने बताया कि फिल्म ‘पिंजर’ को देखने के बाद यश चोपड़ा ने उन्हें अपनी फिल्म ‘वीर जारा’ में लिया था. एक्टर ने कहा, ‘जिस तरह उन्होंने सेट पर मेरी इज्जत की थी, मैं आज भी प्रोड्यूसर्स को कहता हूं कि लोगों को यश चोपड़ा के जैसा होना चाहिए. पहले दिन से ही उन्होंने मुझे ये महसूस नहीं होने दिया कि मैं सिर्फ गेस्ट अपीयरेंस के लिए वहां हूं. उन्होंने मुझे ऐसा महसूस करवाया जैसे मैं और शाहरुख फिल्म में बराबर का रोल निभा रहे हैं. उन्होंने मुझे खूब इज्जत दी.’
मनोज बाजपेयी ने ये भी कहा कि यश चोपड़ा को विश्वास था कि फैंस को मनोज का किरदार याद रहेगा. एक्टर इस बात को लेकर श्योर नहीं थे, लेकिन बाद में डायरेक्टर की बात ही सही साबित हुई. उन्होंने इस बारे में कहा, ‘हर शॉट के बाद वो कहते थे कि जब तक लोग इस फिल्म के बारे में बात करेंगे, इस रोल की चर्चा भी होगी. मुझे लगता था कि वो बस ये बात कहने के लिए कह रहे हैं. मैं बस ईमानदारी से इस रोल को निभा रहा था. लेकिन वो सही थे.’
मनोज बोले- शाहरुख हैं विलेन
मनोज ने बताया कि एक बार एक पाकिस्तानी महिला ने आकर उनके निगेटिव रोल की आलोचना की थी. महिला का कहना था कि मनोज का किरदार वीर और जारा की प्रेम कहानी के बीच आया रोड़ा था. मनोज बाजपेयी ने हंसते हुए बताया कि उन्होंने महिला को क्या जवाब दिया था. उन्होंने कहा, ‘मैंने कहा था कि आप उसके पॉइंट ऑफ व्यू से नहीं सोच रही हैं. उसकी उससे सगाई हो चुकी है और वो किसी और के साथ घूम रही है. और आप उसके लिए मुझसे नफरत कर रही हैं. जब मुझे ये रोल मिला था, मैंने उस किरदार के हिसाब से सोचना शुरू कर दिया था. तो मेरे लिए शाहरुख खान कहानी के विलेन थे.’
इससे पहले सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में मनोज बाजपेयी ने बताया था कि कैसे यश चोपड़ा उन्हें फिल्म ‘वीर जारा’ में लेने के लिए जिद्द पर अड़े हुए थे. उन्होंने कहा था, ‘यश जी कहते थे कि बेटा ये अब हो जाएगा क्योंकि पता नहीं कब काम करेंगे तेरे साथ, मैं तेरे जैसे एक्टर्स के लिए फिल्म नहीं बनाता.’
यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘वीर जारा’ में शाहरुख खान और प्रीति जिंटा ने लीड रोल निभाए थे. फिल्म में रानी मुखर्जी भी अहम भूमिका में थीं. साल 2004 में आई इस फिल्म ने दर्शकों को खूब रुलाया. शाहरुख और प्रीति का रोमांस फैंस का फेवरेट बन गया था. ये फिल्म हिट हुई थी और आगे चलकर इसकी गिनती आइकॉनिक फिल्मों की लिस्ट में होने लगी. ‘वीर जारा’ में मनोज बाजपेयी के काम को खूब सराहा गया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved