मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) उन अभिनेताओं में से हैं, जिनके लिए ये कहा जाता है कि वो अपनी आंखों से अभिनय करते हैं। मनोज बाजपेयी को बॉलीवुड में 30 साल हो चुके हैं और अब तक के इस फिल्मी सफर ने उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। वो जिस किरदार को करते हैं उसे देखकर ऐसा लगता है कि ये उनके लिए ही बना था। हाल ही में मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म ‘भैया जी’ रिलीज हुई है। ‘भैया जी’ को दर्शकों का ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं, अब हाल ही में मनोज ने बताया कि उन्हें संजय लीला भंसाली की ‘देवदास’ में एक बड़ा रोल ऑफर हुआ था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था।
‘देवदास’ करने की थी हमेशा से इच्छा
इसके साथ ही मनोज ने आगे कहा, ‘मैंने उस फिल्म को करने से मना किया और वो एक बड़ी हिट साबित हुई। मैंने संजय लीला भंसाली से कहा कि मेरी बहुत इच्छा है कि मैं ‘देवदास’ करूं। मैंने जब से दिलीप कुमार की फिल्म देवदास देखी थी, तब से ही मैं थिएटर के दिनों से ही इस किरदार को निभाना चाहता था। वहीं, अब मुझे संजय की फिल्म छोड़ने का पछतावा है।’
भैया जी में दबंग बनकर लौटे मनोज
आपको बता दें कि अपूर्व सिंह कार्की निर्देशित ‘भैया जी’ में मनोज बाजपेयी ने लीड रोल प्ले किया है। ये फिल्म 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म में मनोज बाजपेयी ने एक बार फिर से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। ‘भैया जी’ में मनोज बाजपेयी के अलावा जोया हुसैन, सुविंदर विक्की, जतिन गोस्वामी, विपिन शर्मा, रमा शर्मा भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी की बात करें इसमें एक मनोज अपने अंदर एक बदले की भावना लेकर जीते हैं। वो अपने भाई के कत्ल के बाद हत्यारों से बदला लेने के लिए अपने पुराने रूप में आ जाता है, जब वह अपनी लाइफ में दबंग हुआ करता था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved