img-fluid

मनोहर पर्रिकर के बेटे ने बीजेपी का खेल किया खराब, चल रहे आगे

March 10, 2022

पणजी। गोवा विधानसभा की सभी 40 सीटों का नतीजा (Goa Election Result) कुछ ही घंटों में सामने आ जाएगा। सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना में बीजेपी 20 सीटों पर और कांग्रेस 13 सीटों पर आगे चल रही है। पूर्व मुख्‍यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्‍पल पर्रिकर (Utpal Parrikar) पोस्‍टल बैलट की गिनती में आगे चल रहे हैं।


बीजेपी से नाराजगी के चलते उत्‍पल पर्रिकर निर्दलीय प्रत्‍याशी के तौर पर पणजी से मैदान में हैं। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल ने इस सीट से बीजेपी से टिकट मांगा था, लेकिन बीजेपी ने उन्हें यहां से टिकट नहीं दिया। इसके बाद उत्पल ने बगावत करते हुए पणजी से निर्दलीय ही पर्चा भर दिया था और अब वे रुझानों में बीजेपी कैंडिडेट अतानासियो मोनसेराते और कांग्रेस के एल्विस गोम्स से आगे चल रहे हैं।

 

Share:

माउंट मेरापी ज्वालामुखी फटा, आसपास बिछ गई राख की चादर

Thu Mar 10 , 2022
डेस्क। इंडोनेशिया के माउंट मेरापी ज्वालामुखी में बुधवार को रातभर विस्फोट हुए। इसके चलते बने गर्म बादलों से हिमस्खलन हुआ। आसपास के गांवों व कस्बों में राख की चादर बिछ गई है। समाचार एजेंसी एपी ने खबर दी है कि करीब 250 निवासियों को भागने के लिए मजबूर होना पड़ा। अभी किसी के हताहत होने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved