• img-fluid

    मन की बातः दशहरा संकटों पर जीत का पर्वः पीएम मोदी

  • October 25, 2020
    • खरीदारी के दौरान वोकल फॉर का संदेश याद रखें
    • एक दिया सीमा पर तैनात सैनिकों के नाम का लगाएं

    नई दिल्ली। अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में पीएम मोदी ने देशवासियों को एक बार फिर से दशहरे की बधाई दी है। पीएम मोदी ने कहा है कि दशहरा संकटों पर जीत का भी पर्व है। पीएम ने कहा कि दशहरा असत्य पर सत्य की जीत का पर्व तो है ही, साथ ही ये त्योहार संकटों पर जीत का भी उत्सव है।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कहा कि अभी त्योहार का मौसम आने वाला है। इस दौरान लोग खरीदारी करेंगे, आप खरीदारी के दौरान वोकल फॉर का संदेश जरूर याद रखें और स्थानीय और स्वदेशी सामानों को खरीदें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सैनिकों को विजयादशमी का शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस बार दिवाली में एक दीया सीमा पर तैनात सैनिक के नाम जलाएं।

    पीएम मोदी ने कहा, “हमें अपने उन जांबाज सैनिकों को भी याद रखना है, जो, इन त्योहारों में भी सीमाओं पर डटे हैं, भारत माता की सेवा और सुरक्षा कर रहे हैं। हमें उनको याद करके ही अपने त्योहार मनाने है, हमें घर में एक दीया, भारत माता के इन वीर बेटे-बेटियों के सम्मान में भी जलाना है। मैं अपने वीर जवानों से भी कहना चाहता हूं कि आपर भले ही सीमा पर हैं, लेकिन पूरा देश आपके साथ है, आपके लिए कामना कर रहा है, मैं उन परिवारों के त्याग को भी नमन करता हूं, जिनके बेटे बेटियां आज सरहद पर है।”

    सितंबर के मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने लोगों ने कृषि कानून संबंधी कई मुद्दों पर बात की। इसके अलावा पीएम ने कोरोना को लेकर लोगों से सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की थी। पीएम मोदी ने तब कहा था कि जबतक नहीं दवाई…तक तक नहीं ढिलाई।

    Share:

    कैमरून में स्कूल पर बंदूकधारियों ने की अंधाधुंध फायरिंग,   8 बच्चों की मौत

    Sun Oct 25 , 2020
    याउंडे। अफ्रीकी देश कैमरून के एक स्कूल में बंदूकधारियों के अंधाधुंध फायरिंग में कम से कम आठ बच्चों की मौत हो गई है। इस हमले में 12 से ज्यादा बच्चे घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। पुलिस रिपोर्ट में हमलावरों की तादाद नौ के करीब बताई जा रही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved