• img-fluid

    दिल्ली में मतदान से पहले ही मनमोहन सिंह और मुरली मनोहर जोशी ने डाला वोट, EC ने दी जानकारी

  • May 18, 2024

    नई दिल्ली: दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों के लिए 25 मई को मतदान होना है. चुनाव आयोग आम लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसी बीच देश के कई वरिष्ठ नेताओं ने अपने घर से ही वोट डाला. इस बात की जानकारी चुनाव आयोग ने दी है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी, दिल्ली ने बताया कि पूर्व उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी, पूर्व प्रधान मंत्री, डॉ. मनमोहन सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र से घरेलू मतदान सुविधा का लाभ उठाया है.


    दिल्ली में लोकसभा की 7 सीटें हैं. इस बार आप पार्टी और कांग्रेस दोनों के बीच गठबंधन हो गया है. इसके तहत AAP इनमें से 4 और कांग्रेस 3 सीटों पर मैदान में हैं. कांग्रेस की तरफ से  चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल, उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार और उत्तर-पश्चिम दिल्ली से उदित राज अपनी किस्मत  आजमा रहे हैं. 25 मई को दिल्ली में छठे फेज में वोटिंग होगी.

    बीजेपी ने 2019 लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सातों सीटों पर जीत हासिल की थी. तभी बीजेपी के सभी उम्मीदवारों को 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले थे. इसके बाद कांग्रेस और आप पार्टी को वोट मिले थे. इस त्रिकोणीय मुकाबले में भाजपा ने कांग्रेस और आप दोनों को बड़े अंतर से हराया था. तब बीजेपी को 56 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस को  कांग्रेस को 22.5 प्रतिशत और AAP को 18.1 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे. बीजेपी को 2014 में 46.4 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे.

    Share:

    'बुंदेलखंड में बन रहे तोप के गोले पाकिस्तान का सफाया कर देंगे'- अमित शाह

    Sat May 18 , 2024
    झांसी: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण के प्रचार के लिए अमित शाह उत्तर प्रदेश के झांसी पहुंचे हैं. पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘बुंदेलखंड में बन रहे तोप के गोले पाकिस्तान का सफाया कर देंगे’. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद, योगी जी मुख्यमंत्री बने और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved