• img-fluid

    मरीजों के लिए सुविधाजनक हो मनमोहन नगर स्वास्थ्य केन्द्र:विधायक

  • October 08, 2024

    • रोगी कल्याण समिति की बैठक में विधायक अभिलाष पांडे ने स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करने दिए निर्देश

    जबलपुर। शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मनमोहन नगर की रोगी कल्याण समिति की मासिक बैठक विधायक डॉ. अभिलाष पाण्डे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में राममनोहर लोहिया वार्ड, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड, महाराजा अग्रसेन वार्ड, पं दीनदयाल उपाध्याय वार्ड, राजीव गाँधी वार्ड एवं जयप्रकाश नारायण वार्ड जैसे निकटवर्ती वार्डों को टीबी मुक्त क्षेत्र बनाने के लिये अभियान चलाये जाने की अनुशंसा की गई।


    बैठक में विधायक द्वारा मनमोहन नगर अस्पताल में दो नये कम्प्यूटर सिस्टम उपलब्ध कराने तथा रोगी कल्याण समिति से माली नियुक्त करने के निर्देश दिये गये। बैठक में बताया गया कि मनमोहन नगर अस्पताल में ब्लड स्टोरेज यूनिट की स्थापना का प्रस्ताव अनुमोदन हेतु संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें भोपाल को भेज दिया गया है। विधायक ने मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी को अस्पताल में डेंटल यूनिट की स्थापना हेतु प्रस्ताव बनाने, अस्पताल में डेंटल चेयर, डेंटल इंस्ट्रूमेंट एवं डेंटल सर्जन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।उन्होंने अस्पताल के स्टाफ एवं मरीजों हेतु कैन्टीन तथा साईकिल स्टैण्ड की सुविधा रोगी कल्याण समिति के माध्यम से उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये। बैठक में एम्बुलेंस की सुविधा रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से एवं वाहनचालक की सुविधा सीएमएचओ के माध्यम से उपलब्ध कराने की बात कही गई।
    बैठक में एक्स-रे टेक्नीशियन के अवकाश पर जाने के कारण एक्स-रे टेक्नीशियन का प्रशिक्षण प्रदान कर संस्था में एक्स-रे के कार्य हेतु नियुक्त करने का निर्णय लिया गया। मनमोहन नगर अस्पताल की बिल्डिंग में रख-रखाव के कार्यों में आई कमियों को शीघ्र सुधार कराने हेतु आदेशित किया गया। इसी के साथ रोगी कल्याण समिति की मासिक बैठक प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। अस्पताल में चिकित्सकों की कमी को देखते हुए निर्णय लिया गया कि संस्था के निकटवर्ती संजीवनी क्लीनिक में पदस्थ चिकित्सा अधिकारियों की ड्यूटी सप्ताह में 03 दिवस शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मनमोहन नगर में लगाई जाए। बैठक में सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा, नोडल अधिकारी डॉ. एसएस दाहिया, पवन तिवारी एवं निदेश रावल सहित रोगी कल्याण समिति के सभी सदस्य तथा संस्था प्रभारी डॉ. नितिन श्रीनिवासन भी मौजूद थे।

    Share:

    विक्टोरिया:ओपीडी के पंखे गायब

    Tue Oct 8 , 2024
    उमस भरी गर्मी में मरीज परेशान, कब सुधरेंगी व्यवस्थाएं जबलपुर। विक्टोरिया अस्पताल की व्यवस्थाएं ठीक होने का नाम नहीं ले रहे हैं। अभी कुछ महीनों से आईसीयू के एक बंद होने की शिकायत सामने आई थी, अब यहां इस बार ओपीडी के पंखे बंद होने के नजारे देखने को मिल रहे हैं और तो और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved